बड़े पर्दे पर बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. इस जोड़ी ने एक से बढ़कर एक कई बेहतरीन मूवीज दी हैं. इस लिस्ट में वेलकम (Welcome), सिंग इज किंग (Singh Is King) से लेकर नमस्ते लंदन (Namastey London) शामिल हैं. खासकर 2007 में आई नमस्ते लंदन में उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. अब 18 साल बाद फिल्म फिर से थिएटर्स में दस्तक देने तो तैयार है. आइए बताते हैं कि ये कब सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

2007 की हिट फिल्मों में से एक नमस्ते लंदन को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर इस रोमांटिक फिल्म के गाने और सीन काफी पॉपुलर रहे हैं. इस फिल्म के एक सीन की चर्चा आज भी होती है जिसमें अक्षय ने भारत के सम्मान में इतना कुछ कहा कि वहां मौजूद अंग्रेजों की बोलती बंद हो गई थी. ये सीन क्रूज पर फिल्माया गया था. ऐसे में अब इसका मजा आप फिर से थिएटर में ले सकते हैं. ये फिल्म 18 साल बाद फिर से रिलीज हो रही है.

अक्षय ने एक पोस्ट शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा 'इस होली, 14 मार्च को बड़े पर्दे पर Namastey London के फिर से रिलीज़ होने की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं. जादू को फिर से जीने के लिए तैयार हो जाइए अविस्मरणीय गाने, आईकॉनिक डायलॉग्स, और कटरीना कैफ के साथ रोमांस फिर से. फिल्मों पर मिलते हैं.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

ये भी पढ़ें: 75 करोड़ में बनी, कमाए सिर्फ 65 करोड़ रुपये, अब South की ये फिल्म OTT पर देगी दस्तक

21 करोड़ के बजट में बनी इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में अक्षय कुमार ने पंजाबी लड़के और कटरीना कैफ ने लंदन में पली बढ़ी एक लड़की का रोल निभाया था. दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर ने कटरीना कैफ के पिता का रोल निभाया था. उस दौर में इस फिल्म ने 70 से 71 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. ऐसे में देखना ये होगा कि री-रिलीज के बाद इसे पब्लिक से कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.

ये भी पढ़ें: Akshay Kumar-Shilpa Shetty दिखे साथ, 30 साल बाद फिर किया अपने इस पॉपुलर गाने पर डांस

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Akshay Kumar katrina kaif starrer film namastey london hit movie of 2007 re releasing holi 2025 march 14 famous dialogues
Short Title
भारत की बुराई सुन Akshay Kumar ने अंग्रेजों की कर दी थी बोलती बंद
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Akshay Kumar film Namastey London
Caption

Akshay Kumar film Namastey London

Date updated
Date published
Home Title

भारत की बुराई सुन Akshay Kumar ने अंग्रेजों की कर दी थी बोलती बंद, 18 साल बाद ये फिल्म थिएटर्स में फिर से देगी दस्तक

Word Count
394
Author Type
Author