डीएनए हिंदी: बॉलीवुड की कई फिल्में सोशल मीडिया पर बायकॉट (Boycott) का सामना कर रही हैं. फिर चाहे वो रिलीज से पहले हो या बाद में. कुछ दिन पहले आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) और अक्षय कुमार की रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का जमकर विरोध किया गया जिसका असर उनके बॉक्स ऑफिस (Box Office) की कमाई पर पड़ा. इसके बाद हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) को भी काफी बायकॉट किया गया पर फिल्म की कमाई पर इसका असर नहीं हुआ. इसी बीच अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड (Thank God) को भी बायकॉट किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर फिल्म के कंटेट की वजह से लोग इसे काफी खरी खोटी सुना रहे हैं.
हाल ही में अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म थैंक गॉड का ट्रेलर रिलीज हुआ था. जबरदस्त कॉमेडी, ड्रामा और एक्शन से भरपूर इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया. फिल्म के ट्रेलर (Thank God Trailer Out) में दिखाया गया है कि मौत के बाद एक इंसान के साथ क्या होता है और उसके अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब कैसे लगाया जाता है.
इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म यमलोक की कहानी पर आधारित होगी. फिल्म में अजय देवगन, देव चित्रगुप्त बने हैं. हिंदू माइथोलॉजी के अनुसार, देव चित्रगुप्त हर इंसान की जिंदगी का लेखाजोखा रखते हैं. इस फिल्म में वह सिद्धार्थ मल्होत्रा की जिंदगी में उनके कर्मों का हिसाब किताब रखते दिखाई देने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: Thank God Trailer Out: Ajay Devgn बने चित्रगुप्त, दिखाया- मौत के बाद लोगों के साथ क्या होता है?
#boycottThankGodMovie #BoycottThankGod
— Vinayak Mithare (@VinayakMithare) September 12, 2022
Another one from Bollywood where Ajay Devgan plays the role of chitragupt which is offended and mocking hindu deities. please stop encouraging this type of movies...@CBFC_India pic.twitter.com/2EfY4S5EWl
Today it has become very important to teach a lesson to these Bollywood people who insult Hindu religion, my dear Sanatani Hindu brothers, go ahead and boycott their films.#Hindu 🚩#BoycottBramhashtra#BoycottVikramVedha#boycottThankGodMovie#boycottJahaanCharYaar
— Narendra Rajput (@narendraoffic1) September 13, 2022
Just how shameless bollywood will go,
— PriyamKarn (@priyamkarn55) September 12, 2022
In thank god movie, @ajaydevgn is introducing himself as Lord Chitragupta and you can see the girls behind him wearing short dress( Exposing most part of the body)#boycottThankGodMovie #LordChitragupta @KayasthaFacts @MaithilAnup pic.twitter.com/ROTcimJFQ3
हालांकि ट्रेलर के रिलीज होने के बाद इसे लेकर लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. लोग एक बार फिर बॉलीवुड पर हिंदू धर्म का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं. लोग इस फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं. लोग फिल्म के मेकर्स पर चित्रगुप्त भगवान का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Boycott ट्रेंड के लपेटे में आई एक और फिल्म, लगा हिंदू धर्म का अपमान करने का आरोप