रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के निर्देशन में बनी मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस मूवी में अजय देवगन (Ajay Devgn) अहम रोल में नजर आए हैं. इसके अलावा इसमें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) , करीना कपूर (Kareena Kapoor) , रणवीर सिंह (Ranveer Singh), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सलमान खान (Salman Khan) कैमियो रोल में दिखे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से अच्छा परफॉर्म कर रही है. सिंघम अगेन ने अभी तक दुनिया भर में 260 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इन सभी के बीच हाल ही में अजय देवगन ने अपनी फिल्म के को-स्टार्स के बारे में बात की है.
दरअसल, पिंकविला के साथ इंटरव्यू के दौरान अजय देवगन ने सिंघम अगेन के को-स्टार्स सेट पर किस तरह से रहते थे और किस तरह से मस्ती करते थे, इस बारे में बताया है. अजय ने कहा कि रणवीर सिंह रबिश बातें करता है, वो मुझे हमेशा बिजी रखते थे, वो अपनी बातों से हंसा देते थे मुझे. वो सारा दिन मुझे अपनी बातों में लगाए रहते थे. वहीं, करीना को लेकर भी अजय ने बात की. उन्होंने बताया कि करीना को इंडस्ट्री के बारे में सबकुछ पता होता है, उनके पास ढेर सारी गॉसिप होती हैं.
यह भी पढ़ें- Azaad Teaser: सिंघम अगेन के बाद अजय देवगन का एक और धमाका, 2 स्टार किड्स डेब्यू को तैयार
अर्जुन कपूर पर अजय ने कही ये बात
इसके अलावा एएनआई से बात करते हुए अजय ने अर्जुन कपूर को लेकर भी बात की है. अर्जुन की तारीफ करते हुए अजय ने कहा कि उनके खिलाफ पहले काफी लोग कुछ उल्टा सीधा बोल रहे थे, लेकिन अर्जुन ने अपनी परफॉर्मेंस से उन्हें गलत साबित किया है. अर्जुन के लिए सिंघम अगेन की सफलता एक सही प्वाइंट पर आई है.
तीसरी किस्त है सिंघम अगेन
बता दें कि सिंघम अगेन रोहित शेट्टी और अजय देवगन की जोड़ी की तीसरी किस्त है. सबसे पहले सिंघम साल 2011 में आई थी. उसके बाद सिंघम रिटर्न्स 2014 में रिलीज हुई थी. सिंघम की तीनों ही फिल्में सिनेमाघरों में सक्सेसफुल रही हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'वो बकवास बातें करता है' Singham Again को-स्टार के बारे में ये क्या बोल गए Ajay Devgn