बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) आज यानी 2 अप्रैल को 56 साल के हो गए हैं. बॉलीवुड के एक्शन हीरो और सिंघम के नाम से एक्टर को बड़ी पहचान मिली है. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट मूवीज दी हैं. बर्थडे (Ajay Devgn Birthday) के मौके पर सोशल मीडिया पर उन्हें सेलेब्स से लेकर फैंस बधाई दे रहे हैं. वहीं बुधवार की सुबह से ही, उनके घर के बाहर फैंस इकट्ठा हो गए. अपने सुपरस्टार की झलक पाने के लिए सभी बेकरार दिखे. वहीं घर के बाहर एक्टर के तमाम हमशक्ल भी आए जिन्हें देख पब्लिक हैरान रह गई.
एक पपराजी पेज ने वीडियो शेयर किया है जो अजय देवगन के घर के बाहर का नजारा दिखा रहा है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस क्लिप में उनके घर के बाहर फैंस उमड़ पड़े और उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए इंतजार करते दिखे. वहीं एक्टर को कॉपी करने वालों से लेकर उनके तमाम हमशक्लों की भी झलक देखने को मिली. सभी एक्टर का दीदार करने के लिए बेताब नजर आए.
यहां देखें वीडियो:
ये भी पढ़ें: Raid 2 Teaser: अमय पटनायक बनकर सबका हिसाब करने आ रहे Ajay Devgn, अब रितेश देशमुख से होगा पंगा, धांसू है टीजर
अजय देवगन ने 1991 में आई फिल्म फूल और कांटे से अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत की थी. पहली ही फिल्म में उन्हें बेस्ट डेब्यू के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा गया था. इसके बाद अजय को अच्छे प्रोजेक्ट्स मिलते गए और 'जिगर', 'दिलवाले', 'दिलजले' जैसी सुपरहिट फिल्में रिलीज हुईं. उनको बेहतरीन अभिनय के लिए 2 नेशनल अवॉर्ड मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Ajay Devgn को देखते ही क्यों भड़क गई थीं काजोल? खुद सुनाया था मजेदार किस्सा
वहीं इस खास दिन पर उनकी वाइफ काजोल ने भी स्पेशल पोस्ट शेयर किया. काजोल ने पोस्ट को कैप्शन दिया 'सभी कूल लोग अगस्त में पैदा हुए थे, लेकिन हमें आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देने में कोई आपत्ति नहीं है. हमेशा मुझसे बड़े होने के लिए धन्यवाद.'
अजय और काजोल ने 1999 में शादी की थी. दोनों को फिल्म के सेट पर ही प्यार हुआ था. कपल के 2 बच्चे हैं युग और न्यासा देवगन हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Ajay Devgn fans
56 के हुए 'सिंघम', Ajay Devgn के घर के बाहर उमड़ी भीड़, इतने हमशक्लों को देख फैंस भी हुए दंग