ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. कपल के तलाक को लेकर बीते लंबे वक्त से अफवाह चल रही है. हालांकि ऐश्वर्या, अभिषेक और बच्चन परिवार इस मामले में चुप्पी साधे हुए है और इन खबरों को लेकर कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है. लेकिन इन अफवाहों के बीच कपल के और बच्चन परिवार के कई पुराने वीडियो फैंस लगातार देख रहे हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं. ये वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं. इस बीच ऐश्वर्या का भी एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने न घटाने को लेकर बात कर रहे हैं.
दरअसल, साल 2012 का ऐश्वर्या राय का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है. इस दौरान ऐश्वर्या सर डेविड फ्रॉस्ट से ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन अपनी लाइफ के बारे में बात करते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में ऐश्वर्या राय की मिस वर्ल्ड बनने की जर्नी और उसके बाद उनकी फिल्मों में एंट्री को लेकर दिखाया गया है. उन्होंने अपनी शादी प्रेग्नेंसी और पब्लिक लाइफ में आए बदलावों को लेकर कई सवालों के जवाब दिए हैं.
यह भी पढ़ें- Aishwarya संग तलाक की खबरों के बीच Abhishek ने दिया बड़ा बयान, हैरान कर देंगी जूनियर बच्चन की बातें
वजन न घटाने को लेकर ऐश्वर्या ने कही ये बात
इंटरव्यू में एक्ट्रेस से पूछा गया कि नवंबर 2011 में उनकी बेटी आराध्या के जन्म के बाद उनके वजन को घटाने में देरी क्यों को लेकर कई मैगजीन ने आर्टिकल पब्लिश किए हैं. उन्होंने इस बारे में साफ तौर पर जवाब दिया, '' ये मेरा रिएक्शन है. किस बात को लेकर हंगामा है? यह ऐसा कुछ नहीं है, जिसके बारे में मुझे डिस्कस करने या इतना ध्यान देने की जरूरत महसूस हो, क्योंकि जैसा कि आपने सही कहा है कि, इसमें हंगामा किस बात का है. मेरे मामले में यह नॉर्मल, नेचुरल है. चाहे मेरा वजन बढ़ा हो, या मेरी बॉडी में पानी का जमाव हो, या कुछ भी जगह के साथ होता है, उसके बारे में मेरे शरीर में नेचुरल बदलाव आया है. मैं कॉम्प्टेबल हूं और इसलिए मैं वही हूं, जो मैं थी. जब मैं बाहर जा सकती थी, तब मैंने पब्लिक जगहों पर कदम रखा और अगर मुझे लगता कि यह कोई बड़ी बात है, तो मैं छुप गई होती.
काम को लेकर बात करें, तो ऐश्वर्या को आखिरी बार मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 में देखा गया था, जो कि हिट रही थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Aishwarya Rai क्यों नहीं घटा रहीं अपना वजन? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब