अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) इन दिनों अपने तलाक की अफवाहों को लेकर खबरों में बने हुए हैं. हालांकि कपल ने अभी तक इन खबरों को लेकर कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है. इन सभी ऐश्वर्या राय का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने 'आइडियल मैन' के बारे में बात कर रही हैं. तो चलिए जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा.
अभिषेक बच्चन से शादी से पहले रेडिफ के साथ एक पुराने इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय ने अपने आदर्श पुरुष यानी की 'आइडियल मैन' के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा, मुझे मेरी लाइफ में एक ऐसा शख्स, एक ऐसा आइडियल मैन चाहिए जो मुझे पागलों की तरह प्यार करे, क्योंकि उसके अलावा मैं किसी और की तरफ नहीं देखना चाहूंगी. मैं दिल से बहुत रोमांटिक हूं, इसलिए स्वाभाविक है कि मेरा आइडियल मैन रोमांस में माहिर होना चाहिए. फ्लर्टिंग नहीं, बल्कि रोमांस, क्योंकि दोनों में काफी अंतर है और यह काफी अलग और वैल्यूएबल है इस दुनिया में.
यह भी पढ़ें- लग्जरी कार से लेकर मेंशन तक की मालकिन हैं Aishwarya, जानें अभिषेक या ऐश किसके पास है ज्यादा दौलत
ऐसे शुरू हुई ऐश्वर्या-अभिषेक की लव स्टोरी
बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने फिल्म ढाई अक्षर प्रेम में एक साथ काम किया था. इस फिल्म से ही दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी. इसके बाद उमराव जान फिल्म के दौरान दोनों का रिश्ता गहरा हो गया था. हालांकि उनकी फिल्म गुरु के बाद अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज किया था और साल 2007 में कपल ने एक दूसरे से शादी कर ली थी. कपल की एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या है.
यह भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन कितने करोड़ के मालिक हैं?
यहां से शुरू हुई ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक की अफवाह
बता दें कि अनंत अंबानी की शादी पार्टी में अलग-अलग नजर आए थे. जहां अभिषेक को अनंत की शादी में अपने पेरेंट्स अमिताभ बच्चन, मां जया बच्चन और बहन श्वेता बच्चन के साथ देखा गया था. वहीं, ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के साथ नजर आई थीं. इसके बाद से ही दोनों के तलाक की अफवाहें उड़ने लगी थीं, क्योंकि एक्ट्रेस शादी में बच्चन परिवार के साथ फोटोज का हिस्सा नहीं थीं. हालांकि इन खबरों को लेकर न तो ऐश्वर्या और न ही अभिषेक ने तलाक की अफवाहों पर जवाब दिया है.
आखिरी बार इस फिल्म में नजर आई थीं ऐश्वर्या
काम को लेकर बात करें तो ऐश्वर्या राय फिलहाल एक्टिंग से ब्रेक पर हैं और वह आखिरी बार पोन्नियिन सेल्वन 2 में नजर आई थीं. इस फिल्म के बाद उन्होंने किसी भी नए प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Aishwarya Rai ने बताई 'Ideal Man' की क्वालिटी, जानें कैसा पति चाहती थीं मिस वर्ल्ड