ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. वह हमेशा ही अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. हालांकि बीते कुछ महीनों से वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. दरअसल,मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल की तलाक की अफवाहें उड़ रही हैं. यहां तक कि ये भी कहा गया कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का उनकी को-स्टार निम्रत कौर (Nimrat Kaur) संग अफेयर चल रहा है. हालांकि इन अफवाहों को लेकर किसी ने भी कोई रिएक्शन नहीं दिया. वहीं, अभिषेक संग शादी से पहले ऐश्वर्या राय सलमान (Salman Khan) और विवेक (Vivek Oberoi) संग रिलेशनशिप में थी. अब इसको लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऐश्वर्या राय ने सलमान का नाम सुन अजीब रिएक्शन दिया और विवेक को अपना दोस्त बताया है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया है. वीडियो में ऐश्वर्या राय कॉफी विद करण शो में नजर आ रही हैं. जहां पर रैपिड फायर राउंड के दौरान करण जौहर ऐश्वर्या से कई सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान करण ने सबसे पहले पूछा कि आपके दिमाग में इन नामों को सुनकर क्या ख्याल आता है. जिसपर उन्होंने सबसे पहले शाहरुख खान का नाम लिया और ऐश्वर्या ने शाहरुख को शार्प और ब्रिलियंट माइंड वाला शख्स बताया.

यह भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय की पाकिस्तानी हमशक्ल

सलमान पर यूं किया ऐश्वर्या ने रिएक्ट

इसके बाद करण जौहर ने सुष्मिता सेन का नाम लिया, जिस पर ऐश्वर्या ने कहा कि इस पर मीडिया ने खूब मजे लिए. इसके बाद करण सलमान खान का नाम लेते हैं और इसपर एक्ट्रेस कहती हैं नेक्स्ट क्वेश्चन. इस दौरान एक्ट्रेस का अजीब रिएक्शन देख करण हैरान थे. उसके बाद होस्ट ने विवेक ओबेरॉय का नाम लिया, जिस पर एक्ट्रेस ने उन्हें सबसे अच्छा दोस्त बताया. उन्होंने कहा, '' बहुत-बहुत अच्छे दोस्त और हर मुश्किल में साथ.

यह भी पढ़ें- Abhishek-Aishwarya का कभी नहीं होगा तलाक, बच्चन परिवार की ये परंपरा है वजह!

सलमान संग रिलेशनशिप में थी ऐश्वर्या

आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय और सलमान खान एक दूसरे को डेट कर चुके हैं. हालांकि कुछ वक्त के बाद दोनों का रिलेशनशिप टूट गया था और एक्ट्रेस ने सलमान पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे. वहीं, सलमान संग ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस को लेकर खबरें आई थीं कि वो और विवेक एक रिश्ते में है. हालांकि कभी भी ऐश्वर्या ने विवेक संग खुले तौर पर अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया है. बता दें कि ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन संग 20 अप्रैल 2007 को शादी की थी. कपल की एक बेटी भी है, जिसका नाम आराध्या बच्चन है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Aishwarya Rai Skip Salman Khan Question Call Vivek Oberoi A Good friend in Koffee With Karan
Short Title
जब Aishwarya Rai ने Salman khan का नाम सुन बनाया था मुंह, Vivek Oberoi को एक्ट्र
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aishwarya Rai, Vivek Oberoi, Salman Khan
Caption

Aishwarya Rai, Vivek Oberoi, Salman Khan

Date updated
Date published
Home Title

Aishwarya Rai ने Salman का नाम सुन बनाया था मुंह, Vivek Oberoi को बताया था दोस्त
 

Word Count
461
Author Type
Author