ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस अपने पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) संग तलाक की अफवाहों को लेकर चर्चा में बनी हैं. हालांकि इन खबरों को लेकर ऐश्वर्या-अभिषेक और बच्चन परिवार अभी तक चुप्पी साधे हुए है. किसी की भी ओर से फिलहाल कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है. वहीं, अब ऐश्वर्या इन तलाक की खबरों के बीच एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह इज्जत और सम्मान की बातें करते हुए नजर आ रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब काफी वायरल हो रहा है.
दरअसल, ऐश्वर्या राय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा और उत्पीड़न को लेकर बात कर रही हैं. इस दौरान वह महिलाओं से अपने लिए स्टैंड लेने को कहती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही वो महिलाओं को मोटिवेट कर रही हैं.
यह भी पढ़ें- सलमान पर जब ऐश्वर्या ने लगाए थे ये आरोप, दबंग खान ने अभिषेक को लेकर बताई थी बड़ी बात
वीडियो शेयर कर ऐश्वर्या ने कही ये बात
एक्ट्रेस ने वीडियो में कहा, '' सड़क पर होने वाले उत्पीड़न से कैसे निपटें? आंख से आंख मिलाने से बचें? नहीं. सीधे प्रॉब्लम की आंखों में देखें. अपना सिर ऊंचा रखें. फेमिनिन और फेमिनिस्ट. मेरा शरीर, मेरी कीमत, कभी भी अपनी इज्जत से समझौता न करें. खुद पर कभी शक न करें. अपने लिए खड़े हों. अपनी ड्रेस या अपनी लिपस्टिक पर दोष मत दो. सड़क पर होने वाला हैरेसमेंट कभी भी आपकी गलती नहीं होती है. बता दें कि ऐश्वर्या इस वीडियो के माध्यम से ब्यूटी ब्रांड का प्रचार कर रही हैं.
यह भी पढ़ें- तलाक की अफवाहों के बीच अभिषेक ने ऐश्वर्या को कहा-शुक्रिया, आराध्या को लेकर कही ये खास बात
ऐश्वर्या ने नहीं की अभिषेक की फिल्म प्रमोट
वहीं, ऐश्वर्या का यह वीडियो उस दौरान सामने आया है, जब उनके और अभिषेक के तलाक की अफवाहें जोरों पर हैं. हाल ही में ऐश्वर्या ने अपनी बेटी आराध्या का बर्थडे सेलिब्रेट किया था, जिसकी फोटोज भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. लेकिन इन तस्वीरों में कहीं भी अभिषेक बच्चन नजर नहीं आए. वहीं, अभिषेक की 22 नवंबर को रिलीज फिल्म आई वांट टू टॉक को लेकर भी ऐश्वर्या ने कोई पोस्ट नहीं किया है.
अनंत अंबानी की शादी से शुरू हुई तलाक की अफवाह
ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की खबरें उस दौरान शुरू हुई थीं, जब अनंत अंबानी की शादी में ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या संग बच्चन परिवार से अलग-थलग नजर आईं थी. यहां तक कि अभिषेक भी अपने माता पिता के साथ फोटोज क्लिक करवाते हुए दिखाई दिए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
अभिषेक संग तलाक की खबरों के बीच Aishwarya ने शेयर किया पोस्ट, इज्जत और सम्मान पर कही ये बात