ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं. उन्होंने कई शानदार भूमिकाएं निभाई हैं. हालांकि उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में भी ठुकाई हैं. दरअसल, ऐश्वर्या ने ट्रॉय, मुन्नाभाई एमबीबीएस(Munna Bhai MBBS), भूल भुलैया (Bhool Bhulaiyaa) और कृष (krrish) समेत कई बेहतरीन फिल्में रिजेक्ट की हैं. वहीं, एक्ट्रेस शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की भी ेएक हिट फिल्म रिजेक्ट की थी.
दरअसल, एक बार जब ऐश्वर्या ने एक फिल्म छोड़ने का फैसला किया था, तो यह उनके पति अभिषेक बच्चन से जुड़ा था. एनडीटीवी के साथ एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने खुलासा किया कि वह शुरू में उस फिल्म को करना चाहती थीं. उन्होंने इसको लेकर कहा था कि काफी मजेदार सफर की तरह लग रहा था और उन्हें उम्मीद थी की कि इस पर काम करना एक अच्छा एक्सपीरियंस रहेगा. हालांकि वह अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ वाली फिल्म को लेकर असहज थीं, क्योंकि उनके अपोजिट उन्हें कास्ट नहीं किया जा रहा था.
यह भी पढ़ें- Abhishek-Aishwarya का कभी नहीं होगा तलाक, बच्चन परिवार की ये परंपरा है वजह!
ऐश्वर्या ने रिजेक्ट की थी हैप्पी न्यू ईयर
यह फिल्म हैप्पी न्यूर ईयर को लेकर है, जिसका डायरेक्शन फराह खान ने किया है. यह फिल्म दीपिका से पहले ऐश्वर्या राय को ऑफर की गई थी. 2014 की इस कॉमेडी फिल्म में कई कलाकार थे और फिल्म की कहानी हीरे चोरी करने को लेकर थी. जैसा कि फिल्म में अभिषेक बच्चन का रोल भी था, लेकिन उनका कोई रोमांटिक रोल नहीं था. जबकि दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान को एक साथ पेयर किया गया था. इसलिए उन्हें यह थोड़ा अजीब लगा. जिसके कारण उन्होंने इस फिल्म को अस्वीकार कर दिया. जिसके बाद दीपिका को कास्ट किया गया था. हालांकि बिना ऐश्वर्या के भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी.
यह भी पढ़ें- Abhishek संग शादी के बाद Aishwarya को आई थीं ये मुश्किलें, जूनियर बच्चन के लिए कही ये बात
आखिरी बार इस फिल्म में दिखीं थी ऐश्वर्या
वहीं, इन दिनों ऐश्वर्या राय अपनी फिल्मों का चयन काफी सोच समझकर कर रही हैं. वह आखिरी बार 2023 की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 में नजर आईं थी. बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक कई फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं. दोनों ने कुछ ना कहो, गुरु और रावण जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Aishwarya Rai
Aishwarya Rai ने रिजेक्ट की थी Shah Rukh Khan की ये हिट फिल्म, Abhishek Bachchan बने थे वजह, जानें कैसे