डीएनए हिंदी: इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स पर दिवाली का खुमार चढ़ा हुआ है. आए दिन किसी ना किसी सेलेब के घर पर प्री दिवाली पार्टी हो रही है. हाल ही में मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के घर पर हुई इस दिवाली पार्टी की काफी चर्चा रही जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत थी. इसी पार्टी से एक फोटो वायरल हो रही है जिसे देख लोगों का कहना है कि ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और सलमान खान (Salman Khan) एक दूसरे को गले लगा रहे हैं. इस बात में कितनी सच्चाई है हम आपको बताते हैं.
सलमान खान और ऐश्वर्या राय को बीते दिनों मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में देखा गया. पार्टी में दोनों के एक-दूसरे को गले लगाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. हालांकि फैंस ने इसे फर्जी करार कर दिया है. ऐसे में इस फोटो में वो कौन लड़की है जो सलमान खान को हग कर रही है इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. कई यूजर्स का कहा कि ये एक्टर सूरज पंचोली की बहन सना थी, जिसने ऐश्वर्या राय की तरह ही लाल रंग का आउटफिट पहना था.
दरअसल सलमान खान इस वायरल फोटो में किसी लेडी को हग करते दिख रहे हैं. कुछ लोगों को लगा कि दोनों स्टार्स ने पुराने गिले शिकवे मिटाकर एक दूसरे को गले लगाया है. हालांकि जल्द ही फैंस ने ये पक्का कर दिया कि पिंक सूट वाली लेडी एश्वर्या राय नहीं हैं. फिलहाल हम भी इस बात की पुष्टी नहीं करते हैं.
ये भी पढ़ें: दीवाली पार्टी में नीता अंबानी ने राधिका संग ली एंट्री, सासू-बहू की जोड़ी ने लूटी महफिल
बता दें कि फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा के घर पर हुई इस ग्रैंड दिवाली पार्टी में सलमान खान-ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे, मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी, रवीना टंडन, माधुरी दीक्षित, कृति सेनन समेत कई सितारों ने शिरकत की. सेलेब्स इस दौरान खूब एन्जॉय करते दिखे. इस पार्टी की कई फोटोज सामने आती रहती हैं.
ये भी पढ़ें: Aishwarya Rai से लेकर Salman Khan तक, Manish Malhotra की दिवाली पार्टी में सितारों ने बिखेरा जलवा, देखें फोटोज
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सलमान-एश्वर्या में हो गई सुलह, लगाया एक दूसरे को गले? वायरल फोटो के पीछे ये है सच्चाई