ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) बीते लंबे वक्त से चर्चा में बने हुए हैं. कपल को लेकर काफी वक्त से अफवाहें उड़ रही थीं कि वे तलाक ले रहे हैं. इन खबरों के बीच ये भी कहा गया था कि अभिषेक बच्चन का एक्ट्रेस निम्रत कौर संग अफेयर चल रहा है. हालांकि इन खबरों पर किसी ने भी रिएक्ट नहीं किया है, लेकिन इन खबरों पर अब विराम लग चुका है. दरअसल, हाल ही में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय एक साथ वृंदावन धाम पहुंचे हैं, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज हरिनाम दास संत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई हैं. इन फोटोज में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय एक साथ नजर आ रहे हैं. अभिषेक ने ऑफ व्हाइट लॉग कुर्ता पायजामा पहना है और ऐश्वर्या इस दौरान ऑफ व्हाइट सूट में नजर आ रही हैं. कपल इस दौरान संत से बात करते हुए, मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं. अभिषेक संत से बात करते हुए हाथ जोड़े खड़े हैं.
यह भी पढ़ें- Abhishek-Aishwarya का कभी नहीं होगा तलाक, बच्चन परिवार की ये परंपरा है वजह!
इन फोटोज को शेयर करते हुए संत ने कैप्शन में लिखा, ''दो खूबसूरत और विनम्र सोल्स, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के साथ वृन्दावन धाम का आशीर्वाद साझा करने में खुशी हुई. कृष्ण की दया सदैव उन पर बनी रहे. साथ ही उन्हें श्री श्री राधा वृंदावन चंद्र जी का आशीर्वाद लेने के लिए आने वाले विश्व के सबसे ऊंचे मंदिर वृन्दावन चंद्रोदय मंदिर में भी आमंत्रित किया.
यह भी पढ़ें- Abhishek Bachchan-Karisma Kapoor की क्यों टूटी थी सगाई! सालों बाद सामने आई वजह
जल्द इस फिल्म में दिखेंगे अभिषेक
काम को लेकर बात करें तो ऐश्वर्या राय को आखिरी बार मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन II में देखा गया था. इसके अलावा अभिषेक बच्चन जल्द ही फिल्म बी हैप्पी में नजर आएंगे. इस फिल्म में एक पिता और बेटी के रिश्ते के बारे में दिखाया जाएगा. फिल्म 14 मार्च को प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Abhishek Bachchan, Aishwarya Rai
Aishwarya Rai संग वृंदावन धाम पहुंचे Abhishek Bachchan, मुस्कुराते हुए वायरल हुई फोटो