ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) लंबे वक्त से अपने तलाक की अफवाहों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इन अफवाहों के बीच ये भी कहा गया कि अभिषेक बच्चन अपनी दसवीं (Dasvi) फिल्म की को-स्टार निम्रत कौर (Nimrat Kaur) को डेट कर रहे हैं. ये अफवाहें उस दौरान शुरू हुईं थी, जब कपल को अनंत अंबानी की शादी पार्टी में अलग अलग देखा गया था. हालांकि इन उड़ती अफवाहों को लेकर किसी ने भी रिएक्ट नहीं किया है. वहीं, अब कपल ने इन अफवाहों को लेकर विराम लगा दिया है. दोनों को हाल ही में एयरपोर्ट पर अपनी बेटी आराध्या (Aaradhya Bachchan) के साथ स्पॉट किया गया था.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में अभिषेक और ऐश्वर्या एक साथ नजर आ रहे हैं. उनके साथ में बेटी आराध्या भी हैं. यह वीडियो मुंबई एयरपोर्ट का है. तीनों ही नए साल का जश्न मनाकर मुंबई वापस लौटे हैं. अभिषेक ने इस दौरान ग्रे कलर की हुड्डी और ब्लैक ट्रैक सूट पहना हुआ है. वहीं ऐश्वर्या ने ब्लैक स्वेटशर्ट लेगिंग्स पहनी है. आराध्या बच्चन इस दौरान नेवी ब्लू कलर की स्वेटशर्ट और ब्लू जींस में नजर आई हैं.
यह भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय से अभिषेक बच्चन तक, जानें कितना पढ़ा लिखा है बच्चन परिवार
लोगों ने वीडियो पर किया कमेंट
जैसे ही तीनों एयरपोर्ट पर पहुंचे, वैसे ही पैपराजी ने उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दीं. इसके साथ ही जब ऐश्वर्या और आराध्या पीछे से आ रही थी, तो अभिषेक कार का गेट खोलकर उनके लिए खड़े थे. वहीं, जैसे ही वीडियो सामने आया, वैसे ही लोगों ने इसपर कमेंट करना शुरू कर दिया. वीडियो पर लोगों का मिला जुला रिएक्शन मिला. एक यूजर ने लिखा- पब्लिक को बेवकूफ बनाया जाता है ये सब दिखा कर. दूसरे ने लिखा-तलाक उस फिल्म के लिए एक पीआर स्टंट था, क्या वे इससे भी नीच कुछ कर सकते हैं. शर्म करो. एक और यूजर ने लिखा- वो हमेशा साथ थे. चौथे यूजर ने लिखा- आपको एक साथ देखकर अच्छा लगा, आशा है कि वीडियो नकली नहीं है. भगवान भला करे.
यह भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन ने अमिताभ-जया के साथ अटेंड की शादी, ऐश्वर्या राय हुईं गायब तो फिर उठे सवाल
एनुअल फंक्शन साथ दिखे थे अभिषेक-ऐश्वर्या
बता दें कि बीते दिनों बेटी आराध्या के स्कूल धीरूभाई अंबानी में एनुअल फंक्शन था. जहां पर अभिषेक ऐश्वर्या एक साथ पहुंचे थे और तलाक की अफवाहों को खारिज किया था. काम को लेकर बात करें तो अभिषेक बच्चन आखिरी बार फिल्म आई वांट टू टॉक में नजर आए थे और ऐश्वर्या आखिरी बार फिल्म पोन्नियिन सेलवन II में दिखाई दी थीं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
तलाक की अफवाह के बीच न्यू ईयर सेलिब्रेट कर लौटे अभिषेक-ऐश्वर्या, बेटी आराध्या भी आई साथ नजर