बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ऐसे तो अक्सर ही दूसरों की हेल्प करने को लेकर खबरों में बने रहते हैं. हालांकि एक्टर को लेकर फिलहाल एक हैरान करने वाली खबर आ रही है. दरअसल, सोनू सूद के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है. पंजाब के लुधियाना की अदालत ने सोनू के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में यह वारंट जारी किया है. जिसके बाद एक्टर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
लुधियाना के जस्टिस मजिस्ट्रेट रमनप्रीत कौर ने सोनू सूद के खिलाफ वारंट जारी किया है. यह लुधियाना के एक वकील राजेश खन्ना के द्वारा दर्ज कराई गई 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी मामले से जुड़ा है. वकील राजेश का आरोप है कि मामले के मुख्य आरोपी मोहित शुक्ला ने उन्हें रिजिका कॉइन में निवेश का लालच दिया था. इस मामले में सोनू सूद मुख्य गवाह थे, लेकिन वह गवाही के लिए अदालत नहीं पहुंचे थे, जिसके बाद उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया.
यह भी पढ़ें- Fateh Box Office Day 3: संडे भी नहीं बढ़ी सोनू सूद की फिल्म की कमाई, पहले वीकेंड हुआ बस इतना कलेक्शन
लुधियाना अदालत ने जारी किया वारंट
लुधियाना की अदालत के द्वारा जारी किया अरेस्ट वारंट भी वायरल हो रहा है. जिसमें लुधियाना अदालत ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन, अंधेरी वेस्ट, मुंबई के प्रभारी ऑफिसर को सोनू सूद को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. इस आदेश में लिखा है, '' सोनू सूद (पिता/पत्नी/बेटी का नाम, निवास मकान नंबर 605/606 कैसाब्लांका अपार्टमेंट) को समन या वारंट जारी किया गया था, लेकिन वह अदालत में उपस्थित नहीं हुए. इसलिए आपको(पुलिस) को सोनू सूद को गिरफ्तार करने और अदालत में पेश करने का आदेश दिया जाता है. बता दें कि मामले की अगली सुनवाई 10 फरवरी 2025 को होगी.
यह भी पढ़ें- Karan Veer, Rajat या Vivian नहीं, Sonu Sood की Fateh में ये Bigg Boss 18 कंटेस्टेंट आएगा नजर
आखिरी बार इस फिल्म में नजर आए थे सोनू
काम को लेकर बात करें, तो सोनू सूद आखिरी बार फिल्म फतेह में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस और विजय राज, नवाजुद्दीन सिद्दीकी थी. फिल्म साइबर क्राइम के बारे में है और इसमें जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिला है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Sonu Sood के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, जानें क्या है पूरा मामला