डीएनए हिंदी: Kanwar Grewal song Rihaee: लोकप्रिय पंजाबी सिंगर कंवर ग्रेवाल (Kanwar Grewal) के गाने "रिहाई" (Rihaee) को यूट्यूब ने अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है. इस वीडियो में कथित तौर पर सिख कैदियों की रिहाई की मांग से जुड़ा कंटेंट था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने कहा, "मौजूदा कंटेंट सरकार की कानूनी शिकायत के कारण इस देश के डोमेन में मुहैया नहीं कराया जाएगा." वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने इससे पहले दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के गाने 'एसवाईएल' (SLY) को भी हटा दिया था. बताया जाता है कि कंवर ग्रेवाल के गाने में भी मूसेवाला के गाने से मिलता जुलता कंटेंट है.
इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने केंद्र सरकार से ग्रेवाल के गाने पर लगे प्रतिबंध को रद्द करने के लिए कहा है. बादल ने कहा कि "रिहाई" गाने समुदाय की भावनाओं को दर्शाता है, जो सिखों की जेल की अवधि पूरी होने के बावजूद लगातार जेल में बंद होने से परेशान हैं. बादल ने एक बयान में कहा कि कंवर ग्रेवाल ने इस शिकायत को उजागर करने के लिए कविता का इस्तेमाल करने के अलावा और कुछ नहीं किया है.
ये भी पढ़ें - Sidhu MooseWala का ये गाना बिलबोर्ड ग्लोबल 200 चार्ट में शामिल, YouTube पर बनाया ये रिकॉर्ड
"रिहाई' गाने पर बैन प्रसिद्ध कलाकार सिद्धू मूसेवाला के निधन के बाद रिलीज किए गाने 'एसवाईएल' (SLY) पर प्रतिबंध के तुरंत बाद आता है.
बादल ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल केंद्र से दोनों मामलों में विशिष्ट शिकायत का खुलासा करने के बारे में सवाल दाखिल करेगा कि आखिर इस शिकायत को किसने दर्ज की जिस वजह से इस गाने को बैन किया गया. उन्होंने कहा, "हम इस मुद्दे पर व्यापक चर्चा की भी मांग करेंगे ताकि सही कदम उठाए जा सकें और इस प्रवृत्ति को रोका जा सके."
ये भी पढ़ें - Sidhu Moosewala Murder की इनसाइड स्टोरी, हत्या के बाद छिपते रहे अपराधी, गोल्डी बराड़ से कहा- काम हो गया
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sidhu Moosewala के बाद अब Youtube ने Kanwar Grewal के गाने 'Rihaee' को भी किया बैन, जानिए कारण