एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की बीती आखिरी फिल्म आरआरआर (RRR) ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी और इंटरनेशनल लेवल पर इस फिल्म ने भारत का नाम ऊंचा किया था. वहीं, इस फिल्म में जूनियर एनटीआर (JR NTR) और रामचरण (Ram Charan) के साथ आलिया भट्ट (Alia bhatt) नजर आईं थी. आलिया भट्ट ने इस फिल्म के जरिए साउथ इंडस्ट्री में कदम रखा था. वहीं, अब रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि राजामौली अपनी अगली डायरेक्शनल फिल्म SSMB28 लेकर आ रहे हैं और इसके लिए उन्होंने एक हिट एक्ट्रेस को फाइनल कर लिया है.
दरअसल, SSMB28 पैन वर्ल्ड अफ्रीकी जंगल एडवेंचर है, जिसमें महेश बाबू अहम रोल में नजर आएंगे. हालिया रिपोर्ट के अनुसार प्रियंका चोपड़ा को एसएसएमबी28 में लीड रोल के लिए चुना गया है. खबरों की मानें तो इस प्रोजेक्ट से वह छह साल के बाद इंडियन सिनेमा में वापसी कर रही हैं. राजामौली और महेश बाबू की फिल्म अप्रैल 2025 में फ्लोर पर जाने वाली है.
यह भी पढ़ें- क्रिसमस आउटफिट पहन प्रियंका चोपड़ा ने पति और बेटी संग सेलिब्रेट किया त्योहार
प्रियंका चोपड़ा है फिल्म के लिए टॉप च्वाइस
पिंकविला ने प्रोजेक्ट से जुड़े एक करीबी सूत्र के हवाले से बताया कि ग्लोबल अपील के कारण इस प्रोजेक्ट के लिए राजामौली की टॉप च्वाइस प्रियंका है. सूत्र ने कहा, '' फिल्म लेखन के आखिरी फेज में है और अप्रैल 2025 में फ्लोर पर जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. एसएस राजामौली ग्लोबल प्रेजेंस वाली एक महिला लीड की तलाश में थे और लीड भूमिका निभाने के लिए प्रियंका से बेहतर कौन हो सकता है. पिछले 6 महीनों में फिल्म निर्माता की प्रियंका के साथ कई मीटिंग हुई हैं और दोनों इसपर सहमत हो गए हैं.
यह भी पढ़ें- Citadel Honey Bunny प्रीमियर में छाईं Priyanka Chopra-Samantha Ruth Prabhu, Varun Dhawan ने अलग अंदाज में लगाई हाजिरी
फिल्म को लेकर बात हुई पक्की
सूत्र ने आगे बताया कि प्रियंका चोपड़ा एसएस राजामौली जैसे डायरेक्टर के साथ काम करने और महेश बाबू के साथ साझेदारी करके काफी एक्साइटेड हैं. सूत्र ने कहा, '' यह उनके लिए भी एक अलग क्षेत्र जैसा है और इस किरदार में लीड एक्टर महेश बाबू के साथ-साथ कई सारे एक्शन की गुंजाइश है. यह एक अच्छी तरह से तैयार की गई भूमिका है और प्रियंका ने पहले ही फिल्म के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है.
इस वक्त तक रिलीज होगी फिल्म
अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक SSMB28 की 2026 के आखिर तक शूटिंग होगी और इसके 2027 में रिलीज होने की उम्मीद है. कथित तौर से राजामौली डिज्नी और सोनी जैसे ग्लोबल स्टूडियोज के साथ साझेदारी को लेकर बातचीत कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग भारत और अमेरिका के स्टूडियो के साथ अफ्रीकी जंगलों में भी की जाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Alia Bhatt के बाद SS Rajamouli की फिल्म हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री, Mahesh Babu संग करेंगी स्क्रीन शेयर