डीएनए हिंदी: आदित्य रॉय कपूर(Aditya Roy Kapur) और अनन्या पांडे(Ananya Pandey) पिछले कुछ दिनों अपनी सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों के चलते चर्चा में है. कपल को एक साथ छुट्टियां मनाते हुए लिस्बन में देखा गया था. इंटरनेट पर तस्वीरें वायरल होने के बाद दोनों के फैंस इसको लेकर काफी एक्साइटेड हैं. वहीं, ज्यादातर फैंस ये मांग कर रहे हैं, कि कपल को अब अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल कर देना चाहिए. वहीं, हाल ही में कपल स्पेन से छुट्टियां मना कर मुंबई वापस लौट चुके हैं. 

दरअसल, गुरुवार की सुबह अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. इस दौरान कपल ने मैचिंग कपडे पहने हुए थे. जहां आदित्य ब्लैक टी शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आ रहे हैं. वहीं अनन्या भी ब्लैक ग्रे टी शर्ट में दिखाई दे रही हैं. हालांकि दोनों एयरपोर्ट से अलग-अलग निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही पैपराजी ने अनन्या से उनके वेकेशन को लेकर पूछा कि कैसा रहा, और एक्ट्रेस ने कहा कि अच्छा रहा. वहीं एक्ट्रेस इस दौरान शर्माते हुए नजर आ रही थीं.

एक दूसरे के प्यार में डूबे दिखे अनन्या और आदित्य

वहीं, कपल्स की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह तस्वीर पुर्तगाल की है. इस दौरान अनन्या और आदित्य एक रेस्टोरेंट में बैठे हुए हैं. उस दौरान कपल एक दूसरे से बाते कर रहे हैं. वहीं, अनन्या आदित्य की ओर देख कर मुस्कुरा रही हैं. कपल इस दौरान प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Aditya Roy Kapur की फीमेल फैन ने पार की हदें, एक्टर ने कुछ इस तरह से धक्का मारकर खुद के बचाया

फैंस ने कपल को बताया नाइस जोड़ी

वहीं, एयरपोर्ट पर वायरल वीडियो में दोनों कलाकारों के फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. आदित्य और अनन्या के फैंस कपल की जोड़ी को लेकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- नाइस जोड़ी. अन्य यूजर ने लिखा- दोनों साथ में प्यारे लग रहे हैं. वहीं, कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो दोनों की जोड़ी को खास पसंद नहीं कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- हम सभी जानते हैं आदित्य इससे बेहतर डिजर्व करते हैं. वहीं, एक और यूजर ने लिखा- अच्छे कपल नहीं है. 

ये भी पढ़ें- Ranbir Kapoor ने गलती से खोल दी दोस्त Aditya Roy Kapoor की पोल, Ananya Panday संग रिश्ते पर कही ये बात?

सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं तस्वीरें

वहीं, बता दें कि बीते दिनों वायरल हुईं तस्वीरों में आदित्य और अनन्या ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे थे. उस दौरान पहली तस्वीर में वह एक ओर देख रहे थे और दूसरी तस्वीर में आदित्य ने अनन्या को हग किया हुआ था. 

कृति सेनन की दिवाली पार्टी से शुरू हुईं अफवाहें

वहीं, मंगलवार को आदित्य और अनन्या ने स्पेन के आर्कटिक बंदरों के म्यूजिक कॉन्सर्ट का पोस्ट शेयर किया था. बता दें कि दोनों की डेटिंग की अफवाहें उस दौरान से शुरू हुई थीं, जब उन्हें कृति सेनन की दिवाली पार्टी में देखा गया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Aditya Roy Kapur Ananya Pandey Spotted At Mumbai Airport See Instagram Trending Video Viral
Short Title
छुट्टियां मना कर वापस लौटे आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे, शर्माते हुए नजर आईं
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aditya Roy Kapur Ananya Pandey
Caption

Aditya Roy Kapur Ananya Pandey

Date updated
Date published
Home Title

छुट्टियां मना कर वापस लौटे आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे, शर्माते हुए नजर आईं एक्ट्रेस, देखें वीडियो