डीएनए हिंदी: Adipurush Updates: सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) आज यानी 16 जून को धूमधाम के साथ सिल्वर स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है. हालांकि इसका अर्ली मॉर्निंग शो और ओवरसीज प्रीमियर (Adipurush Overseas Premieres) हो गया है. वहीं इसे लेकर शुरुआती प्रतिक्रियाएं आ गई हैं. प्रभास की इस फिल्म को लोगों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है ब्लॉकबस्टर (Adipurush Blockbuster film) घोषित कर दिया है. रिलीज से पहले कई थिएटर्स के बाहर फैंस की भारी भीड़ देखने को मिली जिससे ये कहना गलत नहीं होगा कि ये फिल्म हिट होने वाली है.

आदिपुरुष के फर्स्ट डे फर्स्ट शो से पहले प्रभास के फैंस सिनेमाघरों के बाहर नजर आए. कई जगहों पर शो हाउसफुल हो गए हैं. कई फिल्म ट्रेड एनालिस्ट ये दावा कर चुके हैं कि आदिपुरुष अपनी रिलीज के पहले दिन आसानी से 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी. ट्विटर पर जमकर आदिपुरुष ट्रेंड कर रहा है. कई फैन पेज लगातार थिएटर के बाहर के हाल के बारे में पोस्ट कर रहे हैं. आप भी देखें फैंस की दीवानगी. 

अर्ली मॉर्निंग शो और ओवरसीज प्रीमियर पर ऐसा रहा लोगों का रिस्पॉन्स

आदिपुरुष में राघव के रूप में प्रभास, जानकी के रूप में कृति, लंकेश के रूप में सैफ, लक्ष्मण के रूप में सनी सिंह और हनुमान के रूप में देवदत्त नाग हैं. फिल्म को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है. 

ये भी पढ़ें: Adipurush: रिलीज से पहले ही धमाल मचा रही है Prabhas की फिल्म, यूं कमा लिए 210 करोड़ रुपये

फिल्म रिलीज से पहले कई विवादों में भी रही है. ट्रेलर से लेकर पोस्टर पर लोगों ने आपत्ति जताई थी पर लोगों का क्रेज देखकर कहा जा सकता है कि ये हिट होगी. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 500 करोड़ रुपये के बजट से बनी फिल्म आदिपुरुष ने रिलीज से पहले 210 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है. ये डील इसके ओटीटी और टीवी राइट्स की है.

ये भी पढ़ें: Adipurush: रिलीज से पहले ही धमाल मचा रही है Prabhas की फिल्म, यूं कमा लिए 210 करोड़ रुपये

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Adipurush Prabhas film release review updates Houseful Shows fans go crazy box office prediction free tickets
Short Title
Adipurush के लिए दिखी फैंस की दीवानगी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Adipurush updates-Prabhas film : आदिपुरुष-प्रभास (pc: Twitter)
Caption

Adipurush updates-Prabhas film : आदिपुरुष-प्रभास (pc: Twitter)

Date updated
Date published
Home Title

Adipurush के लिए दिखी फैंस की दीवानगी, कहीं सज गए थियटर तो कहीं फ्री में बंट रहे टिकट