डीएनए हिंदी: Adipurush Updates: सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) आज यानी 16 जून को धूमधाम के साथ सिल्वर स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है. हालांकि इसका अर्ली मॉर्निंग शो और ओवरसीज प्रीमियर (Adipurush Overseas Premieres) हो गया है. वहीं इसे लेकर शुरुआती प्रतिक्रियाएं आ गई हैं. प्रभास की इस फिल्म को लोगों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है ब्लॉकबस्टर (Adipurush Blockbuster film) घोषित कर दिया है. रिलीज से पहले कई थिएटर्स के बाहर फैंस की भारी भीड़ देखने को मिली जिससे ये कहना गलत नहीं होगा कि ये फिल्म हिट होने वाली है.
आदिपुरुष के फर्स्ट डे फर्स्ट शो से पहले प्रभास के फैंस सिनेमाघरों के बाहर नजर आए. कई जगहों पर शो हाउसफुल हो गए हैं. कई फिल्म ट्रेड एनालिस्ट ये दावा कर चुके हैं कि आदिपुरुष अपनी रिलीज के पहले दिन आसानी से 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी. ट्विटर पर जमकर आदिपुरुष ट्रेंड कर रहा है. कई फैन पेज लगातार थिएटर के बाहर के हाल के बारे में पोस्ट कर रहे हैं. आप भी देखें फैंस की दीवानगी.
Whom will You Boycott? 🤫
— Prabhas EMPIRE (@Prabhas_Empire) June 16, 2023
The Most Celebrated God ?? OR
The Most Celebrated Star ??#Prabhas #Adipurush #JaiShriRam pic.twitter.com/S8GFWpymuM
Kammam rebels celebration
— Srikanth™ 🏹🔥 (@Sreprabhaa) June 16, 2023
Early morning 4am show 💥🔥😎 #Adipurush pic.twitter.com/M9Fwr0sp6P
अर्ली मॉर्निंग शो और ओवरसीज प्रीमियर पर ऐसा रहा लोगों का रिस्पॉन्स
Hanuman unna prathi scene ❤️🔥🔥🔥
— Poojith Chowdary (@poojith__NTR) June 16, 2023
#Adipurush pic.twitter.com/Tcu9dAszMC
They Are The Epitome Of Purest Love 😍💫♥️
— KP (@mr_KP_) June 16, 2023
Sita🫶Ram #Adipurush #Prabhas #AdipurushReview pic.twitter.com/7JB9c793TB
आदिपुरुष में राघव के रूप में प्रभास, जानकी के रूप में कृति, लंकेश के रूप में सैफ, लक्ष्मण के रूप में सनी सिंह और हनुमान के रूप में देवदत्त नाग हैं. फिल्म को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है.
ये भी पढ़ें: Adipurush: रिलीज से पहले ही धमाल मचा रही है Prabhas की फिल्म, यूं कमा लिए 210 करोड़ रुपये
फिल्म रिलीज से पहले कई विवादों में भी रही है. ट्रेलर से लेकर पोस्टर पर लोगों ने आपत्ति जताई थी पर लोगों का क्रेज देखकर कहा जा सकता है कि ये हिट होगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 500 करोड़ रुपये के बजट से बनी फिल्म आदिपुरुष ने रिलीज से पहले 210 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है. ये डील इसके ओटीटी और टीवी राइट्स की है.
ये भी पढ़ें: Adipurush: रिलीज से पहले ही धमाल मचा रही है Prabhas की फिल्म, यूं कमा लिए 210 करोड़ रुपये
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Adipurush के लिए दिखी फैंस की दीवानगी, कहीं सज गए थियटर तो कहीं फ्री में बंट रहे टिकट