डीएनए हिंदी: साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) का टीजर रिलीज हुआ तो इसे लेकर खूब बवाल मचा. ओम राउत (Om Raut) के निर्देशन में बनी फिल्म के टीजर में ना केवल इसके VFX का मजाक बनाया गया, बल्कि फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे सैफ अली खान के लुक पर भी जमकर विवाद हुआ. इसके बाद मेकर्स ने अधिकारिक बयान जारी कर मामले को शांत कराने की कोशिश की और फिर इसी कड़ी में फिल्म की रिलीज डेट को भी आगे बढ़ा दिया गया. अब लंबे विवाद और इंतजार के बाद आखिकार फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आ गई है. ओम राउत ने खुद एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए 'आदिपुरुष' की रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी है.

बीते दिन ओम राउत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया. अपने इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'श्रीराम काज करिबे को आतुर, रामकार्य करने के लिए हम सदैव तत्पर हैं.' इसके साथ ही पोस्टर में आगे बताया गया कि फिल्म अब 150 दिन बाद सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली है. यानी लंबे इंतजार के बाद 'आदिपुरुष' अब 16 जून 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है.

 

 

यह भी पढ़ें- Adipurush पर लगा रामायण का 'इस्लामीकरण' करने का आरोप, मिला 7 दिन का अल्टीमेटम

लगे थे कई आरोप
बता दें कि इससे पहले ये फिल्म इसी साल यानी 2023 में जनवरी महीने में पर्दे पर उतरने वाली थी लेकिन बाद में इसकी रिलीज डेट को आगे टाल दिया गया. तभी से प्रभास के फैंस 'आदिपुरुष' की नई रिलीज डेट के आने का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार उनका ये इंतजार खत्म हो ही गया. 

गौरतलब है कि फिल्म की स्टोरी रामायण पर आधारित है जिसमें प्रभास भगवान राम से प्रेरित 'राघव' के किरदार में नजर आएंगे. वहीं, इसके टीजर रिलीज होने के बाद व्यूअर्स ने रावण के लुक को लेकर कई तरह के सवाल उठाए थे. इतना ही नहीं, Adipurush पर रामायण का 'इस्लामीकरण' करने का आरोप तक लगा दिया गया था. इसके अलावा फिल्म में राम और सीता के पहनावे पर भी काफी विवाद देखने को मिला था जिसके बाद मेकर्स की ओर से इन सब चीजों पर एक बार फिर से काम करने को लेकर खबरें सामने आईं. ऐसे में अब देखना होगा कि फिल्म दर्शकों के दिल में कहां तक अपनी जगह बना पाती है.  

यह भी पढ़ें- Dussehra: Adipurush के Ravan पर अब 'सीता मैया' ने कह दी शॉकिंग बात

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Adipurush new Release date June 16 after Saif Ali Khan Controversy Prabhas Kriti Sanon Sunny singh Om Raut
Short Title
Adipurush Release: इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी Prabhas-Kriti Sanon की फिल्म
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
इस दिन रिलीज होगी 'आदिपुरुष' (Adipurush)
Date updated
Date published
Home Title

Adipurush Release Date: इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी Prabhas-Kriti Sanon की फिल्म, मेकर्स ने खास अंदाज में किया एलान