डीएनए हिंदी: ओम राउत (Om Raut) के डायरेक्शन में बनी फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. चाहे फिल्म के डायलॉग हों या इसके किरदार, सभी को लेकर लोग आपत्ति जता रहे हैं और जमकर फिल्म के मेकर्स को खरी खोटी सुना रहे हैं. लोगों ने तो यहां तक कह दिया है कि इसकी जगह थिएटर में रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के आइकॉनिक शो रामायण (Ramayan 1987) को दिखाया जाए. वहीं इस फेमस शो के राम, सीता और लक्षमण का भी रिएक्शन आ रहा है. किसी ने खुलकर मेकर्स की क्लास लगाई तो कोई इशारों इशारों में लताड़ लगा रहा है.
सबसे पहले बात करें रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल की तो उन्होंने आदिपुरुष के मेकर्स की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने कहा कि रामायण की मूल भावना और स्वरूप को इस तरह से बदलने की जरूरत नहीं थी. अरुण ने आगे कहा कि रामायण हमारे लिए एक आस्था और भरोसे का विषय है और उसके साथ किसी तरह की छेड़छाड़ की जाए, यह स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
डायलॉग को लेकर चल रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि वो फिल्म में इस्तेमाल की गई भाषा का समर्थन नहीं करते हैं. यहां तक कि उन्होंने इस फिल्म को हॉलीवुड की कार्टून बता दिया है.
ये भी पढ़ें: Adipurush Box Office Collection: मेकर्स को लगा तगड़ा झटका, तीसरे दिन गिरी फिल्म की कमाई, जानें आंकड़े
पुराने सीता वाले लुक में नजर आईं दीपिका चिखलिया
तमाम विवाद के बीच रामानंद सागर की रामायण में सीता का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने भी आदिपुरुष को इशारों इशारों में बातें सुनाई हैं. उन्होंने सीता के गेटअप में रील पोस्ट कर लिखा पब्लिक डिमांड पर ये पोस्ट किया है. मैं उस भूमिका के लिए हमेशा मिले प्यार के लिए आभारी हूं. मैं सीताजी के रूप में इससे ज्यादा नहीं मांग सकती थी.'
उनके इस पोस्ट पर तमाम लोग कमेंट कर तारीफ कर रहे हैं. लोग उन्हें कलयुग की सीता बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'मैम आपकी ये एक रील पूरी आदिपुरुष पर भारी पड़ेगी.' एक और यूजर ने लिखा 'आपके जैसा सीता मां का रोल और कोई नहीं कर सकता.' खास बात ये है कि इस रील में दीपिका ने आदिपुरुष के सॉन्ग को लगाया है.
s
ये भी पढ़ें: Adipurush से हटाए जाएंगे विवादित डायलॉग, Manoj Muntashir ने किया इमोशनल ट्वीट
लक्षमण ने बताया फिल्म को शर्मनाक
रामानंद सागर के सीरियल रामायण में सुनील लहरी लक्ष्मण बने थे. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम आदिपुरुष के कुछ डायलॉग्स का कोलाज शेयर कर लिखा, 'कहते हैं फिल्म आदिपुरुष रामायण को ध्यान में रखकर बनाई गई है. अगर यह सच है तो इस तरह की भाषा का प्रयोग बहुत शर्मनाक है.'
वहीं फिल्म देखने के बाद उन्होंने इसके बारे में और भी खुलकर बात की है. सुनील बोले कि कुछ अलग करने के नाम पर अपनी संस्कृति के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाता है. उन्होंने डायलॉग्स को काफी बेकार बताया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Adipurush के मेकर्स पर एक साथ भड़के रामायण के राम सीता और लक्ष्मण, इस बात पर सबसे ज्यादा हुए नाराज