डीएनए हिंदी: प्रभास (Prabhas) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) इन दिनों काफी सुर्खियों में है. फिल्म को तारीफ से ज्यादा ट्रोलिंग और विरोध का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक कि फिल्म को बैन (Adipurush Ban) तक करने की बात की जा रही है. इसी बीच फिल्म के डायलॉग (Adipurush Dialogues) लिखने वाले राइटर को भी लोग सोशल मीडिया पर काफी खरी खोटी सुना रहे हैं. उनका काफी विरोध किया जा रहा है. अब हालातों को देखते हुए आदिपुरुष के राइटर (Adipurush writer) मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने मुंबई पुलिस से सुरक्षा की मांग कर ली है.
मनोज मुंतशिर का कहना है कि उन्हें आदिपुरुष पर मच रहे विवाद के बाद काफी खतरा है. ऐसे में उन्होंने पुलिस प्रोटेक्शन की मांग की है. वहीं अभी तक पुलिस ने इसपर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. कहा जा रहा है कि पुलिस इसपर विचार करेगी उसी आधार पर उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.
रामकथा से पहला पाठ जो कोई सीख सकता है, वो है हर भावना का सम्मान करना.
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) June 18, 2023
सही या ग़लत, समय के अनुसार बदल जाता है, भावना रह जाती है.
आदिपुरुष में 4000 से भी ज़्यादा पंक्तियों के संवाद मैंने लिखे, 5 पंक्तियों पर कुछ भावनाएँ आहत हुईं.
उन सैकड़ों पंक्तियों में जहाँ श्री राम का यशगान…
दरअसल ये बवाल तब बढ़ा जब आदिपुरुष के राइटर को सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर लताड़ लगाई. तमाम विवाद को देखते हुए मेकर्स ने इसके डायलॉग को बदलने की बात कही थी. उन्होंने ट्वीट कर इस बात को कहा था. तेरी बुआ का बगीचा है क्यो जो हवा खाने चला आया, जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे उनकी लंका लगा देंगे जैसे ऐसे तमाम डायलॉग से जिन्हें लेकर मनोज लोगों के निशाने पर हैं. उन्होंने इन्हीं पांच लाइनों का हटाने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: Adipurush से हटाए जाएंगे विवादित डायलॉग, Manoj Muntashir ने किया इमोशनल ट्वीट
वहीं फिल्म के मेकर्स और स्टार्स के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर तक दर्ज कराई गई है. शिकायतकर्ता का कहना है कि फिल्म हिंदू देवताओं की छवियों को आपत्तिजनक डायलॉग, वेशभूषा के साथ छेड़छाड़ करके हिंदू भावनाओं का अपमान कर रही है और ऐसा जानबूझकर किया जा रहा है. यही नहीं हिंदू सेना की तरफ से दिल्ली हाईकोर्ट में फिल्म के खिलाफ जनहित याचिका दाखिल की गई थी.
यहां तक कि सोशल मीडिया पर प्रभास की फिल्म को बैन करने की बात की जा रही है. यहां तक कि हिंदू संगठन के लोगों ने मुंबई के एक थिएटर में चल रहे आदिपुरुष के शो को रुकवा दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Adipurush पर मचे बवाल से बुरी तरह डरे राइटर मनोज मुंतशिर, मुंबई पुलिस से मांगी सुरक्षा