डीएनए हिंदी: प्रभास(Prabhas) और कृति सेनन(Kriti Sanon) स्टारर फिल्म आदिपुरुष(Adipurush) 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की गई है. फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है और इस फिल्म के डायलॉग मनोज मुंतशिर ने लिखे है. फिल्म की रिलीज के बाद से लगातार विवाद जारी है. लोग फिल्म में दिखाए गए किरदारों से खासा नाराज हैं. इसके साथ ही लोगों का कहना है कि किरदारों द्वारा बोले गए डायलॉग में भी भाषा का सही इस्तेमाल नहीं किया गया है. वहीं, अब फिल्म से कुछ विवादित डायलॉग को जल्द ही हटाया जाएगा. इसी को लेकर लेखक मनोज मुंतशिर ने एक ट्वीट शेयर किया है. 

जैसा कि सभी जानते हैं कि आदिपुरुष के डायलॉग मनोज मुंतशिर ने लिखे है. वहीं, अब फिल्म के डायलॉग्स में बदलाव को लेकर मनोज मुंतशिर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने लिखा- रामकथा से पहला पाठ जो कोई सीख सकता है, वो है हर भावना का सम्मान करना.सही या ग़लत, समय के अनुसार बदल जाता है,  भावना रह जाती है.

मनोज मुंतशिर ने जाहिर की अपनी भावनाएं

आदिपुरुष में 4000 से भी ज़्यादा पंक्तियों के संवाद मैंने लिखे, 5 पंक्तियों पर कुछ भावनाएं आहत हुईं. उन सैकड़ों पंक्तियों में जहां श्री राम का यशगान किया, माँ सीता के सतीत्व का वर्णन किया, उनके लिए प्रशंसा भी मिलनी थी, जो पता नहीं क्यों मिली नहीं.मेरे ही भाइयों ने मेरे लिये सोशल मीडिया पर अशोभनीय शब्द लिखे. वही मेरे अपने, जिनकी पूज्य माताओं के लिए मैंने टीवी पर अनेकों बार कविताएं पढ़ीं, उन्होंने मेरी ही माँ को अभद्र शब्दों से संबोधित किया.

ये भी पढ़ें- Adipurush BO Collection Day 2: आदिपुरुष पर भारी पड़ रहा जनता का गुस्सा, दूसरे दिन इतने ही पैसे कमा पाई फिल्म

लोगों ने जताया गुस्सा

लेखक के इस ट्वीट पर लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं और वे अभी भी अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अभी हम इंसान की इतनी औकात नहीं है कि समय के अनुसार सही और गलत बदल दें. वहीं, अन्य यूजर ने लिखा- भाई भावना को व्यक्त करती भाषा की मर्यादा होती है, पहले रामायण पढ़िए. एक और यूजर ने लिखा- जब भाषा अमर्यादित या टपोरी टाइप की हो तो गलती स्वीकार कर लेनी चाहिए. 

ये भी पढ़ें- Adipurush बनाने वाले Om Raut ने बजरंगबली को कहा था 'बहरा', लोगों ने लगा दी क्लास

मनोज ने जानबूझकर इस तरह डायलॉग्स लिखने की कही बात

आपको बता दें कि बीते दिन आदिपुरुष के लेखन मनोज मुंतशिर ने अपने बचाव में डायलॉग्स को लेकर कहा था कि ऐसी भाषा गलती से इस्तेमाल नहीं की गई, बल्कि जानबूझकर किया गया है. लेखक की इस बात को सुनकर लोगों का गुस्सा और भी ज्यादा बढ़ गया था. लोगों ने लगातार फिल्म के डायलॉग्स पर आपत्ति व्यक्त की थी. 

फिल्म की रिलीज के बाद से जारी है विवाद

आपको बता दें कि फिल्म की रिलीज की बात से इसमें इस्तेमाल किए गए डायलॉग्स पर विवाद चल रहा है. फिल्म में हनुमान जी के लंका दहन के दौरान बोले गए डायलॉग्स पर भी काफी नाराजगी जताई थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Adipurush controversial dialogue Will Be Changed tweets writer Manoj Muntashir Prabhas Kriti starrer film
Short Title
Adipurush से हटाए जाएंगे विवादित डायलॉग, Manoj Muntashir ने किया इमोशनल ट्वीट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
manoj muntashir
Caption

manoj muntashir: मनोज मुंतशिर

Date updated
Date published
Home Title

Adipurush से हटाए जाएंगे विवादित डायलॉग, Manoj Muntashir ने किया इमोशनल ट्वीट