डीएनए हिंदी: हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं, इनमें से कई हिट होती हैं और कई फ्लॉप हो जाती हैं. वहीं, इन सबके बीच कुछ ही फिल्में ऐसी होती हैं जो सालों बाद भी दर्शकों को याद रहती हैं. ऐसी फिल्में कई बार एक एक्टर को मेगास्टार बना देती हैं. ऐसे ही एक एक्टर ने सबसे ज्यादा कमाई का इतिहास रचने वाली फिल्म देने के बाद जब डिजास्टर फिल्म दी तो हर कोई हैरान रह गया. ये फ्लॉप फिल्म 300 करोड़ के बजट पर बनी थी और कमाई आधी भी नहीं ही कर पाई. इस बड़ी फ्लॉप के बाद एक्टर पर फिर से 500 करोड़ का दांव लगा है, जिसका फैसला दो दिन बाद होने वाला है.

कौन सी भी वो 300 करोड़ की फ्लॉप फिल्म?

अगर आप अब तक नहीं समझे तो बता दें कि हम बात कर रहे हैं अभिनेता प्रभास (Prabhas) की जो दो दिन बाद ही अपनी फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) लेकर सिनेमाघरों में आने वाले हैं. बाहुबली जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले प्रभास की पिछली फिल्म बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी. ये फिल्म 300 करोड़ के भारी- भरकम बजट पर तैयार हुई थी. इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म ने सिर्फ 150 करोड़ ही कमा पाए थे. इसके बाद प्रभास के फैंस और मेकर्स काफी चिंता में आ गए थे.

ये भी पढ़ें- Adipurush की फ्री टिकटें खूब बंटीं, अब बढ़ेंगे Ticket Price? महंगी टिकट नहीं खरीदनी तो पढ़ें ये खबर

फ्लॉप फिल्म के बावजूद लगा दिया 500 करोड़ का दांव

हालांकि, 'आदिपुरुष' से जाहिर है कि प्रभास के ऊपर से अभी भी फैंस और मेकर्स का विश्वास नहीं हिला है. इस फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स से मालूम होता है कि अब प्रभास 'आदिपुरुष' की सफलता से फ्लॉप 'राधे श्याम' का दाग मिटा पाएंगे. ये फिल्म 2 दिन बाद यानी 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में ओम राउत ने निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट करीब 500 करोड़ बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Ranbir Kapoor के बाद अब RRR स्टार भी बुक कराएंगे Adipurush के 10 हजार टिकट, वजह जान करेंगे तारीफ

दर्शकों ने पहले किया था रिजेक्ट

इस फिल्म के वीएफएक्स और टेक्निकल हिस्सों पर सबसे ज्यादा खर्चा हुआ है. बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट इसलिए बढ़ गया है क्योंकि पहले ट्रेलर के वीएफएक्स को लोगों ने नापसंद कर दिया था, इसके बाद टेक्निकल हिस्सों पर दोबारा काम हुआ और फिर नया ट्रेलर, नई रिलीज डेट के साथ रिलीज किया गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Adipurush actor Prabhas megahit baahubali then flop radhe shyam now at box office with 500 crore budget film
Short Title
300 करोड़ की फ्लॉप फिल्म देने के बाद इस सुपरस्टार पर फिर लगा 500 का दांव
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Prabhas
Caption

इस सुपरस्टार पर 500 करोड़ का दांव

Date updated
Date published
Home Title

300 करोड़ की फ्लॉप फिल्म देने के बाद इस सुपरस्टार पर फिर लगा 500 Crores का दांव, 2 दिन बाद होगा किस्मत का फैसला