बीते दिनों कॉमेडिनय सुनील पाल के किडनैपिंग की खबर आई थी अब बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान को किडनैप कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि अभिनेता का उत्तर प्रदेश के मेरठ हाईवे से अपहरण हो गया है.
दो लाख रुपये की फिरौती
अभिनेता मुश्ताक मोहम्मद खान को किडनैपर्स ने बिजनौर में ही बंधक बनाकर रखा. एक्टर से दो लाख रुपये की फिरौती मांगी गई. एक्टर ने अपने मोबाइल से ये रकम ट्रांसफर की. किसी तरह से एक्टर वहां से बचके निकले और फैमिली को फोन किया. इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और वापस मुंबई रवाना हो गए. इस मामले में मंगलवार को फिल्म अभिनेता के इवेंट मैनेजर ने बिजनौर कोतवाली नगर में मेरठ निवासी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच के लिए चार टीमों का गठन किया है.
कैसे किया गया किडनैप?
पुलिस को दी तहीरर में बताया गया कि मेरठ में एक इवेंट के नाम पर आरोपियों ने एक्टर को बनलाया था और दिल्ली एयरपोर्ट से कैब में रिसीव किया. इसके बाद उनका अपहरण कर लिया गया. उन्हें मेरठ में एक घर में बधक बनाकर रखा गया. किसी तरह से एक्टर ने खुद को वहां से निकाला औ मस्जिद में पहुंचकर परिजनों को कॉल किया. इसके बाद वे मुंबई आ पाए. अभिनेता के इवेंट मैनेजर शिवम यादव पुत्र मनोज कुमार हाल निवासी रेंट आईट्स निकट ओशिवारा मेट्रो स्टेशन जोगेश्वरी वेस्ट मुंबई ने मेरठ निवासी राहुल सैनी और अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
किडनैप करके मुश्ताक को लाया गया बिजनौर
फिल्म अभिनेता को 15 अक्टूबर 2024 को राहुल सैनी नाम शख्स ने अभिनेता को वरिष्ठ लोगों का सम्मान करने के इवेंट में बुलाया था. राहुल सैनी ने एक्टर को 20 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट से एक कैब से रिसीव किया, जिससे उन्हें मेरठ लाया गया. इस दौरान दो अन्य व्यक्ति अभिनेता की गाड़ी में बैठ गए. एक्टर ने इसका विरोध भी किया. फिर आरोपी एक्टर को बिजनौर ले गए. पुलिस सूत्रों के अनुसार मुश्ताक खान का अपहरण करने के बाद उन्हें बिजनौर लाया गया. यहां पर उन्हें दो दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया. पुलिस सूत्रों की मानें तो मुश्ताक खान को स्कॉर्पियो गाड़ी से लाया गया था. फिर इसी गाड़ी का इस्तेमाल मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल का अपहरण करने के लिए भी किया गया. पुलिस उक्त स्कॉर्पियो की तलाश में लगी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कॉमेडियन सुनील पाल की तर्ज पर अब इस एक्टर का किडनैप, बिजनौर में रिपोर्ट दर्ज