डीएनए हिंदी: 'आशिकी', 'जो जीता वही सिकंदर', 'खिलाड़ी' जैसी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाने वाले एक्टर और डायरेक्टर दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) जबरदस्त सुर्खियों में आ गए हैं. दीपक का दावा है कि उनके साथ बहुत बड़ा फ्रॉड किया गया है. एक्टर ने इसे लेकर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) में शिकायत दर्ज कराई है. आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में-

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दीपक तिजोरी ने सह-निर्माता मोहन नादर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एक्टर-डायरेक्टर का कहना है कि मोहन ने उनके साथ 2.6 करोड़ रुपये की ठगी की है. इसे लेकर उन्होंने अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है. बताया गया कि मोहन नादर दीपक तिजोरी के साथ एक थ्रिलर फिल्म का निर्माण कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- Cyber Fraud का शिकार हुए थे Annu Kapoor, लाखों की ठगी करने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार

वहीं, अब उनकी इस शिकायत के बाद सह-निर्माता पर धारा 420 और 460 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने इसे लेकर जांच भी शुरू कर दी है. 

क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी शिकायत में मोहन नादर पर आरोप लगाते हुए दीपक तिजोरी ने कहा, '2019 में हमने टिप्सी नाम की एक फिल्म के लिए कॉन्ट्रेक्ट साइन किया था. नादर ने उस दौरान मुझेसे पैसे लिए थे जिन्हें अब वे लौटा नहीं रहे हैं. उन्होंने मुझे एक के बाद एक चेक तो दिए लेकिन वो बाउंस हो गए. उन्होंने लंदन में शूट लोकेशन के बहाने मुझसे ये पैसे लिए थे लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी उनकी ओर से इन्हें लौटाया नहीं गया है.'

 

ये भी पढ़ें: Annu Kapoor: ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुए एक्टर, KYC के नाम पर बैंक से उड़े लाखों

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Actor director Deepak Tijori lodges complaint against co producer Mohan Gopal Nadar cheating almost 3 crores
Short Title
Deepak Tijori से फिल्म के नाम पर ठगे गए करोड़ों रुपये
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दीपक तिजोरी (Deepak Tijori)
Date updated
Date published
Home Title

Deepak Tijori से फिल्म के नाम पर ठगे गए करोड़ों रुपये, इस नामी फिल्ममेकर पर लगा बड़ा आरोप