ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं. हालांकि इन दिनों कपल अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. साथ ही अभिषेक को लेकर अफवाह है कि वह अपनी को-स्टार निम्रत कौर को डेट रहे हैं. लेकिन इन खबरों को लेकर किसी ने भी रिएक्ट नहीं किया है. वहीं, इन तलाक की खबरों से पहले एक वक्त ऐसा भी था, जब कपल अपने प्यार और खूबसूरत रिश्ते को लेकर खबरों में छाए रहते थे. उनकी फोटोज और वीडियो भी अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते थे. वहीं, एक और पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अभिषेक ऐश्वर्या की जमकर तारीफ करते हुए दिख रहे हैं.
यह वीडियो IIFA अवॉर्ड्स 2022 का है, जब अभिषेक बच्चन ने शानदार परफॉर्मेंस दी थी और ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन दर्शकों के साथ मौजूद थे. वीडियो में अभिषेक बच्चन अपनी फिल्म दसवीं के गाने मचा मचा रे पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं और इस दौरान वह ऐश्वर्या और आराध्या के पास भी जाते हैं. ऐश्वर्या और आराध्या अभिषेक को चियर करते हुए नजर आ रही हैं. वहीं, परफॉर्मेंस के बाद होस्ट मनीष पॉल ने ऐश्वर्या राय से उनके पति के डांस के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, तुमने कमाल कर दिया बेबी.
यह भी पढ़ें- बेटी आराध्या को लेकर भावुक हुए अभिषेक बच्चन, I Want To Talk की शूटिंग पर जूनियर का होता था ये हाल
अभिषेक ने ऐश्वर्या को बताया बेस्ट
अपनी परफॉर्मेंस के बाद अभिषेक ने भी अपनी फैमिली को थैंक्यू कहा. उन्होंने कहा, '' पहली बार मुझे अपनी नन्ही प्रिंसेस के सामने परफॉर्म करने का मौका मिला है. मैं आपसे, आराध्या और आराध्या की मां से प्यार करता हूं कि इतने अमेजिंग हैं और मुझे बाहर जाकर ऐसा करने की इजाजत देते हैं. वे सबसे बेस्ट हैं. इसके बाद जब ऐश्वर्या ने अभिषेक को फ्लाइंग किस दी, तो जूनियर बच्चन ने तारीफ करते हुए कहा, '' एक बहुत अच्छा कारण है कि वह दुनिया में सबसे बेस्ट है.
यह भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन संग डायवोर्स रूमर्स के बीच पहली बार दिखीं Aishwarya, फैंस ने फोन में नोटिस की ये खास फोटो
लोगों ने किए कमेंट्स
इस वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स भी रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-क्यों, क्यों, क्यों, वो एक बेस्ट फैमिली थे साथ में. कई यूजर्स ने वीडियो पर हार्ट इमोजी भी कमेंट किया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय को बताया दुनिया में सबसे बेस्ट, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान