अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) इन दिनों तलाक की अफवाहों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लंबे वक्त से लगातार खबरों में है. हालांकि इन अफवाहों को लेकर किसी ने भी रिएक्ट नहीं किया है. इन सभी के बीच अभिषेक बच्चन रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) के शो केस तो बनता ही है (Case Toh Banta Hi Hai) में नजर आए हैं और इस दौरान उन्होंने ऐश्वर्या के साथ अपने दूसरे बच्चे की प्लानिंग को लेकर बात की है. 

दरअसल, शो के दौरान रितेश ने 'ए' के बारे में पूछा की जो बच्चन परिवार के लगभग हर सदस्य के नाम की शुरुआत 'ए' से होती है. अमिताभ जी, ऐश्वर्या, आराध्या और आप अभिषेक. ये सारे 'ए' अक्षर से शुरू होते हैं. तो जया आंटी और श्वेता ने ऐसा क्या गलत कर लिया? इसपर अभिषेक ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, '' यह आपको उनसे पूछना होगा, लेकिन मुझे लगता है कि यह हमारे घर में एक परंपरा बन गई है.

यह भी पढ़ें- तलाक की अफवाहों के बीच पहली बार साथ दिखे अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय, फोटो भी की क्लिक

दूसरे बच्चे पर अभिषेक ने कही ये बात

इसके तुरंत बाद रितेश ने अभिषेक के साथ मस्ती मजाक करते हुए कहा, '' आराध्या के बाद? इसपर अभिषेक ने जवाब दिया, '' नहीं अभी अगली पीढ़ी जो आएगी तब देखेंगे ना''. इसके बाद रितेश ने उन्हें दूसरे बच्चे की पॉसिबिलिटी के बारे में पूछ डाला, जिससे अभिषेक हैरान शरमाने लगे. इसपर अभिषेक ने शरमाते हुए इन अटकलों पर विराम लगाया और जवाब दिया, '' उमर का लिहाज किया करो, रितेश. मैं तुमसे बड़ा हूं. इसके बाद रितेश हंसते हैं और अभिषेक के पैर छूते हैं.

यह भी पढ़ें- अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक की अफवाहों के बीच Amitabh Bachchan हुए नाराज, ट्वीट कर निकाला गुस्सा

यहां से शुरू हुई थी तलाक की अफवाहें

बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या बच्चन है, जो कि हाल ही में 13 साल की हुई हैं. वहीं, ऐश्वर्या-अभिषेक को लेकर बात करें, तो अनंत अंबानी की शादी पार्टी में ऐश्वर्या, बच्चन परिवार से अलग थलर नजर आईं थी. जिसके कारण इनके तलाक की अफवाहें उड़ी थीं. हालांकि कपल को हाल ही में एक पार्टी में साथ में पोज करते हुए और सेल्फी लेते हुए देखा गया था, जिससे तलाक की अफवाहों पर विराम लग गया है. 

इन फिल्मों में हाल ही में दिखे अभिषेक-ऐश्वर्या

काम को लेकर बात करें, तो अभिषेक बच्चन हाल ही में शूजित सिरकार की फिल्म आई वांट टू टॉक में नजर आए थे. इसके अलावा ऐश्वर्या राय मणिरत्नम की मूवी पोन्नियिन सेल्वन 2 में दिखाई दी थीं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Abhishek Bachchan reacts on having second baby with Aishwarya Rai amid divorce rumours
Short Title
अभिषेक बच्चन कर रहे हैं दूसरे बच्चे की प्लानिंग? ऐश्वर्या संग तलाक की अफवाहों के
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aishwarya Rai Bachchan Abhishek Bachchan
Caption

Aishwarya Rai Bachchan Abhishek Bachchan 

Date updated
Date published
Home Title

अभिषेक बच्चन कर रहे हैं दूसरे बच्चे की प्लानिंग? ऐश्वर्या संग तलाक की अफवाहों के बीच आई गुड न्यूज!

Word Count
473
Author Type
Author