पिछले कुछ महीनों से ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपनी तलाक की अफवाहों को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए बीते कुछ सप्ताह पहले ही ऐश्वर्या और अभिषेक को साथ देखा गया था, जब दोनों साथ में एक शादी अटेंड करने गए थे. वहीं, एक बार फिर से अभिषेक और ऐश्वर्या को साथ देखा गया है. दोनों अपनी बेटी आराध्या बच्चन के एनुअल फंक्शन के लिए साथ दिखाई दिए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गुरुवार को ऐश्वर्या राय, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के साथ धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन में शामिल हुईं. इस दौरान ऐश्वर्या राय ब्लैक कलर के एथनिक आउटफिट में नजर आई हैं. वहीं, अभिषेक ब्लैक कलर की हुडी, मैचिंग जॉगर्स और व्हाइट स्नीकर्स पहने हुए थे.
यह भी पढ़ें- अभिषेक-ऐश्वर्या के बीच है सब ठीक, तलाक की अफवाहों के बीच बच्चन परिवार संग दिखीं एक्ट्रेस
वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल अभिषेक और ऐश्वर्या राय के वीडियो को देख फैंस काफी खुश हैं. इस वीडियो में अभिषेक ऐश्वर्या को प्रोटेक्ट करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में दोनों आपस में बात करते हुए स्कूल के अंदर जा रहे हैं और ऐश्वर्या ने इस दौरान अभिषेक के हाथ को पकड़ा हुआ है. इसके बाद जब दोनों अंदर जाते हैं, तो वह अपनी पत्नी की पीठ पर हाथ रखते हैं और उन्हें पहले दरवाजे से अंदर जाने के लिए कहते हैं.
यह भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय को बताया दुनिया में सबसे बेस्ट, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान
फैंस ने किए कमेंट्स
इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस के बीच एक्साइटमेंट देखने को मिली है. एक यूजर ने लिखा- मैं आराध्या के बारे में सोचता हूं और वह यह देखकर कितनी खुश होगी. दूसरे ने लिखा- देखो वह उससे कितना प्यार करता है. तीसरे यूजर ने लिखा- उन्हें एक साथ देखकर बहुत खुशी हुई.
2007 में हुई थी ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी
आपको बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक बॉलीवुड की फेवरेट जोड़ी में से एक हैं. कपल ने साल 2007 की अप्रैल में शादी की थी. इस जोड़े ने शादी के 4 साल बाद 2011 में बेटी आराध्या का स्वागत किया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Abhishek Bachchan, Aishwarya Rai
पत्नी Aishwarya को प्रोटेक्ट करते दिखे अभिषेक बच्चन, तलाक की अफवाहों के बीच वायरल हुआ वीडियो