अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म आई वांट टू टॉक ( I Want To Talk) आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि अभिषेक अपनी फिल्म से ज्यादा पत्नी ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) संग तलाक की अफवाहों के चलते खबरों में बने हुए हैं. इन सभी के बीच अभिषेक ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें किसी की याद आ रही है. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.
सोमवार को अभिषेक बच्चन ने अपने ट्विटर पर अपनी फिल्म आई वांट टू टॉक का एक क्लिप शेयर किया था, जिसमें वह अपनी ऑनस्क्रीन बेटी से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- किसी को याद करना ठीक है, लेकिन याद रखें कि दूसरा व्यक्ति इसे जानता है. जी रहा हूं. आई वांट टू टॉक के छोटे छोटे पल. अभिषेक का यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Missing someone is okay, but remember the other person knows it! 👀
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) November 18, 2024
Living the little moments of #IWantToTalk#IWantToTalk In Cinemas 22nd November#ShoojitSircar #AhilyaBamroo #JohnyLever @ronnielahiri #SheelKumar @jayantkripalani @filmsrisingsun @Kinoworksllp @writish… pic.twitter.com/VgDG4wQNjw
यह भी पढ़ें- KBC 16 के सेट पर भावुक हुए Abhishek Bachchan, पिता Amitabh की तारीफ में कही ये बातें
अमिताभ ने कही ये बात
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या और अभिषेक की तलाक की अफवाहों को लेकर रिएक्ट किया था. हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर इस बारे में कुछ नहीं लिखा था, लेकिन उन्होंने अटकलों पर ध्यान न देने को कहा था. उन्होंने लिखा- अटकलें अटकलें हैं, सच के बिना, वे झूठी अटकलें हैं. चाहने वालों को अपने बिजनेस और जिस पेशे में वे हैं उसके प्रचार का सर्टिफिकेट करने के लिए सच की मांग की जाती है. मैं उनकी पसंद के पेशे में रहने की उनकी इच्छा को चुनौती नहीं दूंगा और मैं समाज की सेवा में उनकी कोशिशों की सराहना करूंगा.
यह भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन कितने करोड़ के मालिक हैं?
उन्होंने आगे लिखा, '' आपका कंटेंट सिर्फ उस एक पल के लिए नहीं, बल्कि कई पलों के लिए होता है. रीडर, जब इसपर रिएक्ट करते हैं, तो कंटेंट को बढ़ा देते हैं. रिएक्शन विश्वास या निगेटिव हो सकता है, कुछ भी हो, राइटर को क्रेडिट दें और यह लेखक का बिजनेस है. वह इसी पर निर्भर है. दुनिया को सच या सवालों से भर दें और आपका काम खत्म हो गया. इसका किस तरह से प्रभाव पड़ा होगा,
आई वांट टू टॉक है एक NRI की कहानी
बता दें कि शूजित सिरकार की निर्देशित आई वांट टू टॉक तुषार शीतल जैन ने लिखी है और यह राइजिंग सन फिल्म्स और किनो वर्क्स ने निर्मित की है. फिल्म में अभिषेक एक एनआरआई अर्जुन की भूमिका अदा कर हैं, जो कि एक गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Aishwarya संग तलाक की खबरों के बीच अभिषेक बच्चन को सताई याद! पोस्ट कर कही ये बात