पिछले साल ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की तलाक की अफवाहों ने खूब सुर्खियां बटोरीं. इन खबरों ने उनके फैंस को हिलाकर रख दिया था. हालांकि बाद में कपल को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया जिससे उनके चाहने वाले काफी खुश हो गए और उन्होंने रात की सांस ली. वहीं हाल ही में अभिषेक ने अपने पिता अमिताभ बच्चन और अपनी पत्नी ऐश्वर्या के साथ तुलना पर दिल की बात कही है.
हाल ही में CNBC-TV18 के साथ एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने अपने परिवार से तुलना किए जाने पर अपने विचार साझा किए. एक्टर ने कहा 'अगर आप मेरी तुलना मेरे पिता से कर रहे हैं, तो आप मेरी तुलना बेस्ट से कर रहे हैं. कहीं न कहीं मुझे लगता है कि शायद मैं इन महान नामों में से एक के रूप में गिना जाने के योग्य हूं. मैं इसे इस तरह से देखता हूं.'
उन्होंने आगे कहा 'मेरे माता-पिता मेरे माता-पिता हैं, मेरा परिवार मेरा परिवार है, मेरी पत्नी मेरी पत्नी है, और मुझे उन पर और उनकी उपलब्धियों पर और उनके द्वारा किए जा रहे काम पर बहुत गर्व है.'
ये भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन ने अमिताभ-जया के साथ अटेंड की शादी, ऐश्वर्या राय हुईं गायब तो फिर उठे सवाल
बता दें कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहें तब सुर्खियों में आईं जब 2024 की शुरुआत में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में दोनों मीडिया के सामने अलग-अलग दिखाई दिए थे. इसके बाद एक्टर का नाम निम्रत कौर से जोड़ा गया. इसपर किसी भी स्टार का कोई कमेंट नहीं आया पर 2024 के आखिर तक ऐश्वर्या अभिषेक ने साथ स्पॉट होकर ये साबित कर दिया कि वो अब भी साथ हैं.
ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय से अभिषेक बच्चन तक, जानें कितना पढ़ा लिखा है बच्चन परिवार
अभिषेक बच्चन को हिंदी सिनेमा में काम करते हुए दो दशक से ज्यादा का समय हो चुका है. वहीं उनकी फिल्मों की बात करें तो एक्टर को आखिरी बार फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक में देखा गया था. इस फिल्म की क्रिटिक्स ने काफी तारीफ की थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Abhishek Bachchan Aishwarya Rai
Abhishek Bachchan ने Aishwarya Rai को लेकर कही दिल की बात, खूब हो रही तारीफ