अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के रिश्ते के बारे में पूरा बॉलीवुड जानता हैं. दोनों के रिश्ते को लेकर अक्सर ही चर्चा होती रहती थी. सभी जानते हैं कि करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन की सगाई भी हो गई थी. कपल की सगाई अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के 60वें जन्मदिन पर एक भव्य समारोह में दोनों की सगाई की घोषणा की गई थी. जिससे उनके फैंस काफी खुश थे. हालांकि दोनों का रिश्ता टूट गया था. तो चलिए जानते हैं कि करिश्मा और अभिषेक के सगाई टूटने की वजह क्या थी.
राज कपूर के पोते निखिल नंदा और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की शादी के जरिए से बच्चन और कपूर परिवार पहले से ही रिश्ते में जुड़े हुए थे. 1997 में निखिल और श्वेता की शादी के दौरान अभिषेक और करिश्मा पहली बार एक दूसरे के करीब आए थे, जिसके बाद दोनों के रोमांटिक रिश्ते की शुरुआत हुई. पांच साल साथ रहने के बाद इस जोड़े ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नाम दिया.
यह भी पढ़ें- Abhishek संग शादी के बाद Aishwarya को आई थीं ये मुश्किलें, जूनियर बच्चन के लिए कही ये बात
सगाई का जश्न बहुत धूमधाम से मनाया गया और करिश्मा ने अपनी खुशी उस दौरान यह कहकर जाहिर की, कि इतने बड़े परिवार का हिस्सा बनना एक अमेजिंग एहसास है. हालांकि जब दोनों का रिश्ता टूट गया तो दोनों के परिवार ने इसके पीछे के कारणों के बारे में चुप रहना पसंद किया. जिसके बाद कई अटकलें शुरू हुईं. दरअसल, कॉस्मोपॉलिटन की एक पुरानी रिपोर्ट के अनुसार, करिश्मा की मां बबीता ने इस विवाद में अहम भूमिका निभाई थी. रणधीर कपूर से अलग होने के बाद अपनी दोनों बेटियों करिश्मा और करीना को बबीता ने अकेले पाला था. वह अपनी बेटियों के फ्यूचर को लेकर काफी प्रोटेक्टिव थीं और कथित तौर पर उस समय अभिषेक की फाइनेंशियल स्थिरता और करियर को लेकर वह काफी चिंतित थीं.
करिश्मा की मां बबीता थी इस कारण परेशान
जहां करिश्मा पहले ही बॉलीवुड की एक टॉप एक्ट्रेस के तौर पर पहचान बना चुकी थीं. वहीं अभिषेक अभी भी बॉलीवुड में अपने पैर जमाने के लिए कोशिश कर रहे थे. स्ट्रगलिंग प्रोडक्शन हाउस और बढ़ते कर्ज के कारण बच्चन परिवार फाइनेंशियल दिक्कतों से जूझ रहा था. बबीता ने कथित तौर पर एक शादी से पहले समझौते पर जोर दिया था, जिसमें रिक्वेस्ट की गई थी कि करिश्मा की फाइनेंशियल सिक्योरिटी के लिए अमिताभ अपनी प्रपॉर्टी का एक हिस्सा अभिषेक को ट्रांसफर कर दें. हालांकि बच्चन परिवार ने इससे इनकार कर दिया और कथित तौर पर इसके कारण कपल की सगाई टूट गई.
यह भी पढ़ें- 'धन्य हूं कि तुम मेरे बेटे हो', Abhishek-Aishwarya की तलाक की अफवाहों के बीच Amitabh Bachchan ने की जूनियर के लिए दुआ
करिश्मा पर डाला था एक्टिंग छोड़ने का दबाव
रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया था कि करिश्मा पर अपने एक्टिंग करियर को छोड़ने के लिए भी दबाव डाला गया था और जया बच्चन ने अभिषेक के फैसलों पर गहरा असर बनाए रखा था. सालों की अटकलों के बाद भी उनके ब्रेकअप के पीछे के असली कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया है.
ऐश्वर्या संग अभिषेक ने की थी शादी
हालांकि करिश्मा संग सगाई टूटने के बाद ऐश्वर्या राय से अभिषेक बच्चन ने 2007 में शादी कर ली. कपल की एक बेटी है. लेकिन बीते कुछ महीनों से अभिषेक और ऐश्वर्या की तलाक की अफवाहें उड़ रही हैं. हालांकि इन अफवाहों को लेकर किसी ने भी रिएक्ट नहीं किया है. वहीं, करिश्मा ने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी और कपल का 2013 में तलाक हो गया था. वहीं, करिश्मा के दो बच्चे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Karisma Kapoor, Abhishek Bachchan
Abhishek Bachchan-Karisma Kapoor की क्यों टूटी थी सगाई! सालों बाद सामने आई वजह