बच्चन परिवार लंबे वक्त से लगातार खबरों में बना हुआ है. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) इन दिनों अपने तलाक की अफवाहों को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं. इन सभी के बीच जूनियर बच्चन कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 16) में अपनी फिल्म आई वांट टू टॉक (I Want To Talk) को प्रमोट करने पहुंचे हैं. जहां पर उनके साथ शूजीत सिरकार ( Shoojit Sircar) भी थे. इस दौरान अभिषेक ने अपने पिता अमिताभ (Amitabh Bachchan) की पोल की पोल खोली और शो पर उन्होंने काफी मस्ती भी की.
एपिसोड के दौरान शूजीत सरकार ने पिता और पुत्र की जोड़ी से कुछ सवाल पूछे. निर्देशक ने अभिषेक और अमिताभ से पूछा कि आप में से बेहतर एक्टर कौन है? इसपर अभिषेक ने तुरंत कहा, '' मैं''. इसके बाद बिग बी ने अभिषेक की ओर देखा और फिर शूजित से कहा, '' देखिए अपनी तारीफ करना बहुत ही मुश्किल होता है. इसके बाद अभिषेक, शूजीत और दर्शक हंसने लगते हैं.
यह भी पढ़ें- Aaradhya के बर्थडे पर गायब रहे पापा Abhishek Bachchan, मां Aishwarya Rai ने यूं लुटाया प्यार
अभिषेक ने खोली अमिताभ की पोल
इसके बाद अभिषेक ने अमिताभ के कई राज खोले. उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने अपने पापा से बेहतर एक्टर खुद को क्यों कहा. अभिषेक ने कहा कि जब फैमिली में डम शराड्स खेला जाता है, तो किसी भी टीम में चुने जाने वाला आखिरी शख्स पिताजी होते हैं. जूनियर ने आगे कहा, '' वह इस गेम में कुछ भी करते हैं. कुछ उल्टा ही करेंगे. सभी लोग प्रार्थना करते हैं कि डेड हमारी टीम में न आजाएं, क्योंकि हम लोग हार जाएंगे.
ट्रैफिक रूल्स फॉलो करते हैं बिग बी
इसके आगे शूजीत ने ये भी पूछा कि आप दोनों में से सबसे ज्यादा जंक फूड कौन खाता है, तो बिग बी ने बताया कि, जितनी बार ब्रेक होता है, मैं कोई वॉशरूम नहीं जाता हूं, मैं जंक ही खाने जाता हूं. इसके अलावा बेटर ड्राइवर वाले सवाल पर अभिषेक ने कहा कि इनके साथ बैठना बाप रे बाप. ये ट्रैफिक वार्डन ज्यादा है ड्राइवर कम. ये गाड़ी कम चलाएंगे, दूसरों को टोकेंगे ज्यादा. गलत रास्ते से आ गए तो फोटो लेंगे कि मैं ट्रैफिक पुलिस को भेजूंगा कि ये लाइन तोड़कर निकल रहा है और वो आदमी सोचेगा कि अमिताभ बच्चन मेरी फोटो ले रहा है. इसपर सभी हंसने लगते हैं.
यह भी पढ़ें- Aishwarya संग तलाक की खबरों के बीच अभिषेक बच्चन को सताई याद! पोस्ट कर कही ये बात
ऐश्वर्या-अभिषेक को लेकर उड़ रही अफवाहें
बता दें कि इस साल की शुरुआत से ही अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. इस साल कपल के बीच अनबन होने की खबरें लगातार आ रही हैं. हालांकि इन खबरों को लेकर कपल ने अभी तक कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है.
लोगों को पसंद आ रही आई वांट टू टॉक
काम को लेकर बात करें, तो आई वांट टू टॉक में अभिषेक ने शानदार अभिनय किया है. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. इसमें अभिषेक ने अर्जुन सेन की भूमिका अदा की है. हालांकि फिल्म ने ओपनिंग डे पर खास कमाई नहीं की है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
अभिषेक बच्चन ने खुद को बताया पिता Amitabh Bachchan से बेहतर एक्टर, KBC में जूनियर ने खोले बिग बी के कई राज