अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को लेकर पिछले कई महीनों से तलाक की अफवाहें उड़ रही हैं. हालांकि इन अफवाहों के बाद कपल को कई बार साथ देखा गया है, लेकिन फिर भी लोग अनुमान लगा रहे हैं कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के अलगाव की खबरें भी कई बार सामने आई हैं. हालांकि अब कुछ रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं और दावा किया जा रहा है कि कपल की शादी की स्थिति चाहे जो भी है, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय कभी भी ऑफिशियल तौर पर तलाक नहीं लेंगे.
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के कभी तलाक न लेने का एक अहम कारण यह है कि बच्चन परिवार में अब तक एक भी तलाक नहीं हुआ है. कई लोग सोचते हैं कि यही अहम वजह है कि कथित अनबन के कारण भी अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन का तलाक नहीं होगा.
यह भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या को एयरपोर्ट लगा धक्का? वायरल वीडियो में पापा अभिषेक ने ऐसे किया रिएक्ट
बता दें कि ऐश्वर्या राय से शादी करने से पहले अभिषेक बच्चन की सगाई करिश्मा कपूर से हुई थी. उनके अलग होने के बाद श्वेता बच्चन और उनके पति निखिल नंदा, के बीच अनबन हो गई थी. बता दें कि निखिल नंदा करिश्मा के चचेरे भाई हैं. अब पिछले कुछ सालों से श्वेता बच्चन अपना ज्यादातर वक्त मुंबई में और निखिल नंदा दिल्ली में बिताते हैं. इन सभी के बाद भी यह कपल अभी भी शादीशुदा है और अक्सर एक साथ दिखाई देते हैं. खासतौर पर अपने बच्चों के लिए. पिछले कुछ दशकों से अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के बीच भी कई बार अनबन की अफवाहें उड़ती रही हैं, लेकिन इनकी वजह से उनकी शादी पर कोई असर नहीं पड़ा है.
यह भी पढ़ें- Abhishek संग शादी के बाद Aishwarya को आई थीं ये मुश्किलें, जूनियर बच्चन के लिए कही ये बात
2007 में हुई थी ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी
वहीं, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय दोनों ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं. कई फैंस का मानना है कि भले ही कपल अलग अलग लाइफ बीता रहे हैं, लेकिन उनका तलाक नहीं होगा, क्योंकि यह बच्चन फैमिली की परंपरा के खिलाफ है. अभिषेक ऐश्वर्या की शादी साल 2007 अप्रैल में हुई थी. कपल की एक बेटी है आराध्या, जो कि 2011 में हुई थी.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Abhishek Bachchan Aishwarya Rai
Abhishek-Aishwarya का कभी नहीं होगा तलाक, बच्चन परिवार की ये परंपरा है वजह!