डीएनए हिंदी: अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय(Aishwarya Rai Bachchan)बॉलीवुड के खूबसूरत कपल में से एक हैं. दोनों अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. हालांकि बीते कुछ वक्त से ऐश्वर्या और अभिषेक किसी अच्छे कारण से खबरों में नहीं बने हुए हैं. बीते कुछ वक्त से दोनों से अलग होने की खबरें सामने आ रही हैं. खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि कपल अलग हो रहे हैं. इन खबरों के कारण फैंस काफी चिंता में है. 

वहीं, इन सभी के बीच रेडिट यूजर के द्वारा अभिषेक बच्चन की एक इवेंट की तस्वीर शेयर की गई है और इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- अभिषेक ने अपने हालिया अपियरेंस में शादी की अंगूठी नहीं पहनी है, अब तक वह हमेशा इसे पहनते रहे हैं. अब मैं अफवाहों पर विश्वास करता हूं.

बिन अंगूठी पहने इवेंट में पहुंचे थे अभिषेक

इसके साथ ही अभिषेक को इवेंट में बिना शादी की अंगूठी पहने देख फैंस काफी चिंता में नजर आ रहे हैं. इस फोटो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग लगातार कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया मैंने ट्विटर पर भी किसी को इसका जिक्र करते देखा. पता नहीं यह कितना सच है, लेकिन मैं हमेशा सोचता था कि बच्चन खानदान में तलाक असंभव है, इसकी उम्मीद नहीं थी. 

Abhishek isn't wearing his wedding ring anymore in his recent appearances, up until now he has always worn it.
byu/vinnyy19 inBollyBlindsNGossip

ये भी पढ़ें- Abhishek Bachchan पर लगा फिल्म के सेट से चीजें चुराने का आरोप, सुनकर भौंचक्के रह गए लोग!

फैंस को सताई अभिषेक ऐश्वर्या के रिश्ते की चिंता

वहीं, एक और यूजर ने कहा कि जब तक अमिताभ जिंदा है, वह इसकी इजाजत कभी नहीं देंगे. तीसरे ने कहा कि मेरा मतलब है कि बच्चन परिवार केवल अमिताभ के कारम शक्तिशाली है, उनके बिना वे शायद फीके पड़ जाए. जाहिर तौर पर वे अभी भी बहुत अमीर होंगे, लेकिन उनके पास अब शक्ति नहीं होगी. एक और यूजर ने लिखा- शायद इसे लोगों की नजरों से दूर रखें और कैमरे के सामने एक बड़ा खुशहाल परिवार होने का दिखावा करें.  श्वेता ने यही किया. वह लगभग एक दशक से अपने पति के साथ नहीं रही है, अब वह पापा के पैसे पर मम्मी पापा के साथ रहती है, फिर भी वह अभी भी अपने पति के सरनेम का उपयोग करती है और ऐसे व्यवहार करती है जैसे सब कुछ ठीक है.

ये भी पढ़ें- राजनीति में एंट्री लेंगे Abhishek Bachchan? इस पार्टी का हिस्सा बन लड़ेंगे 2024 का लोकसभा चुनाव

इस फिल्म में नजर आए थे अभिषेक

काम को लेकर बात की जाए तो अभिषेक बच्चन को आखिरी बार फिल्म घूमर में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ सैयामी खेर नजर आई थीं. सैयामी ने फिल्म में एक क्रिकेटर की भूमिका की अदा की थी और अभिषेक ने पूर्व क्रिकेटर की. फिल्म को लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. हालांकि घूमर ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास सफलता हासिल नहीं की थी. वहीं, ऐश्वर्या मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन में नजर आई थीं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Abhishek Bachchan Aishwarya Rai Divorce Rumor Actor Spotted Without Wedding Ring In An Event Viral Photo
Short Title
Aishwarya Rai संग तलाक की खबरों के बीच Abhishek Bachchan के हाथ में नहीं दिखी शा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Abhishek Bachchan Aishwarya Rai
Caption

Abhishek Bachchan Aishwarya Rai

Date updated
Date published
Home Title

ऐश्वर्या संग तलाक की खबरों के बीच बिना शादी की अंगूठी के दिखे अभिषेक, देखें फोटो

Word Count
538