ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) लंबे वक्त से तलाक की अफवाहों को लेकर खबरों में बने हुए थे. हालांकि कपल ने अब इन तलाक की अफवाहों पर विराम लगा दिया है. दरअसल, गुरुवार को ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन एक बार फिर से साथ नजर आए हैं. पूरा बच्चन परिवार आराध्या के स्कूल फंक्शन के लिए साथ इकट्ठा हुए हैं. हालांकि ऐश्वर्या इसके लिए दूसरी कार से वहां पहुंची थी.
सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का यह वीडियो मानव मंगलानी ने शेयर किया है. वीडियो में ऐश्वर्या राय अपनी कार से बाहर निकलकर अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की ओर जाती हैं. इसके बाद तीनों एक दूसरे से बात करते हैं और फिर धीरूभाई अंबानी स्कूल के अंदर एंट्री लेते हैं. ऐश्वर्या इस दौरान एक महिला से भी गले मिलती हैं और इसके बाद अभिषेक भी उनसे गले मिलते हुए नजर आते हैं.
यह भी पढ़ें- सलमान खान के बाद ऐश्वर्या की लाइफ में हुई थी इनकी एंट्री, जानें अभिषेक बच्चन का था कौन सा नंबर
लोगों ने किए वीडियो पर कमेंट्स
वहीं, जैसे ही सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देख हैरान नजर आ रहे हैं. वहीं, ऐश्वर्या अभिषेक के फैंस ने राहत की सांस ली है. इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भाई भाभी में सब ठीक है. दूसरे यूजर ने लिखा-जिस तरह से वो उसका दुपट्टा खींचता हैं, प्यार अभी भी मौजूद है. एक और यूजर ने लिखा- कोशिश तो हो रही है सब ठीक करने की, हो जाए तो अच्छा है. वहीं, कुछ लोगों ने ऐश्वर्या के अलग कार से आने पर सवाल उठाए. एक यूजर ने लिखा- वह एक अलग कार से आईं हैं और उसके और उन दोनों शख्स के बीच कोई अभिवादन नहीं हुआ है. उसे फर्श पर दुपट्टा दिखाई देता है और अभिषेक फर्श से दुपट्टा उठाने में ठीक से मदद भी नहीं कर रहा है. एक और यूजर ने लिखा- वह असहज फील कर रही है, लेकिन आराध्या की वजह से सब नॉर्मल दिखा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Aaradhya के बर्थडे पर गायब रहे पापा Abhishek Bachchan, मां Aishwarya Rai ने यूं लुटाया प्यार
ऐसे शुरू हुई थी तलाक की अपवाहें
बता दें कि इस साल की शुरुआत से ही ऐश्वर्या और अभिषेक को लेकर अफवाहों उड़ रही हैं, कि दोनों की शादीशुदा लाइफ में मुश्किलें आ रही हैं और दोनों अलग रह रहे हैं. हालांकि कपल ने इन अफवाहों को लेकर रिएक्ट नहीं किया है. वहीं, इन अफवाहों को हवा तब मिली थी, जब अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट की शादी में ऐश्वर्या बच्चन परिवार से अलग नजर आई थीं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
अभिषेक-ऐश्वर्या के बीच है सब ठीक, तलाक की अफवाहों के बीच बच्चन परिवार संग दिखीं एक्ट्रेस