बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं. दरअसल, सिंगर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक महिला फैन को उसके होठों पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद से उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है. हालांकि इन खबरों के बीच सिंगर के करीबी दोस्त और गायक अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) ने रिएक्ट किया है और उन्होंने उन्हें खिलाड़ी कहा है.

दरअसल, अभिजीत भट्टाचार्य ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लाइव परफॉर्मेंस का वीडियो डाला है, जिसमें उन्होंने 1994 की फिल्म का टाइटल ट्रैक मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी गाया है. यह गाना मूल रूप से इन दोनों सिंगर्स ने मिलकर गाया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए हैं कैप्शन में लिखा, '' ये खिलाड़ी मैं अनाड़ी और कमेंट में उन्होंने उदित को अपना खिलाड़ी दोस्त बताते हुए लिखा, '' मेरा खिलाड़ी दोस्त''.

विवाद पर बोले उदित नारायण

वहीं, इस पूरे विवाद पर उदित नारायण ने रिएक्ट किया है. उन्होंने ईटाइम्स के साथ इंटरव्यू में कहा, '' इसमें कुछ न कुछ जरूर संदिग्ध है. वीडियो अचानक क्यों सामने आया और वह भी कुछ महीने पहले अमेरिका या कनाडा में हुए एक कॉन्सर्ट का? जितना जोर से आप मुझे नीचे खींचने की कोशिश करेंगे, मैं उतना ही ऊपर जाऊंगा.

यह भी पढ़ें- Udit Narayan ने लाइव शो में किया फीमेल फैन को किस, हैरान कर देगा वीडियो

इस बीच जब उनसे पूछा गया कि फीमेल फैन के लिए अपने रिएक्शन पर उन्हें शर्म आती है, तो उन्होंने कहा, '' नहीं बिल्कुल नहीं, मुझे क्यों होना चाहिए? यह कुछ घटिया या सीक्रेट बात नहीं है. यह पब्लिक डोमेन में है. मेरा दिल साफ है. अगर कुछ लोग साफ स्नेह के काम में कुछ गंदा देखना चाहते हैं, तो मुझे उनके लिए खेद है. उदित ने आगे उन लोगों को धन्यवाद दिया जो इसे गंदा कह रहे हैं, क्योंकि उन्होंने उन्हें अब और ज्यादा फेमस बना दिया है. 

इसके बाद जब उदित से महिला फैन को किस करने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, '' मेरे फैंस और मेरे बीच एक गहरा, शुद्ध और अटूट रिश्ता है. वहीं, इस वीडियो में आपने जो देखा वह मेरे और मेरे फैंस के बीच प्यार है. वे मुझसे प्यार करते हैं और मैं उनसे और भी ज्यादा प्यार करता हूं.

यह भी पढ़ें- 'हम शरीफ लोग हैं', Udit Narayan ने फीमेल फैन को किस करने पर तोड़ी चुप्पी

उदित नारायण गा चुके हैं 2000 से भी ज्यादा गाने

बता दें कि उदित नारायण 1980 से एक सिंगर के रूप में फिल्मों में गाने गा रहे हैं और उन्होंने हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल, बंगाली, सिंधी, उड़िया, भोजपुरी, नेपाली, मलयालम, असमिया, बघेली समेत विभिन्न भाषाओं में 2000 से भी ज्यादा गाने गाए हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Abhijeet Bhattacharya React On Udit Narayan Kissing Female Fan on Lips During Live Performance Says My Khiladi Friend
Short Title
'मेरा खिलाड़ी दोस्त', Udit Narayan के किस विवाद के बाद Abhijeet Bhattacharya ने
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Abhijeet Bhattacharya, Udit Narayan
Caption

Abhijeet Bhattacharya, Udit Narayan

Date updated
Date published
Home Title

'मेरा खिलाड़ी दोस्त', Udit Narayan के किस विवाद के बाद Abhijeet Bhattacharya ने सिंगर के लिए कह डाली ये बात
 

Word Count
478
Author Type
Author