बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) की फेम और टीवी एक्ट्रेस आशिका भाटिया (Aashika Bhatia) पर सोमवार को दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. उनके पिता राकेस भाटिया का निधन हो गया. एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि उनके पिता का निधन हो गया है. उन्होंने पिता की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आई एम सॉरी पापा'.
राकेश भाटिया एक बिजनेसमैन थे. उन्होंने 25 नवंबर 2024 को दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्ट्रेस ने पिता के साथ की बचपन की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे माफ कर देना पापा. लव यू पापा. भगवान आपकी आत्मा को शांति दें.'
आशिका भाटिया की यह इमोशनल पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग उन्हें सांत्वना दे रहे हैं. आशिका टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस है. 'परवरिश' जैसे सीरियल कर चुकी हैं. इसके अलावा सलमान खान खान की फिल्म ‘प्रेम रत्न धन पायो’ में भी नजर आई थी.
Aashika Bhatia को सबसे ज्यादा फेम बिग बॉस ओटीटी 2 से मिला था. इस शो में उनकी वाइल्ड कार्ड कन्टेस्टेन्ट एंट्री हुई थी. इस शो में उनका गेम और पर्सनेलिटी लोगों को काफी पसंद आया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Aashika Bhatia पर टूटा दुखों का पहाड़, सिर से उठा पिता का साया, तस्वीर शेयर कर लिखा 'आई एम सॉरी पापा'