संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत के लिए पूरी तरह से तैयार है. वह जल्द ही दो फिल्मों में नजर आने वाली है. जिसमें से एक तू या मैं (Tu Ya Main) , जो कि अगले साल दस्तक देगी. वहीं, इससे पहले शनाया विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) के साथ रोमांटिक ड्रामा मूवी आंखों की गुस्ताखियां (Aankhon Ki Gustaakhiyan) में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म से शनाया बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इस बीच फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है.
दरअसल, बुधवार 30 अप्रैल को जी स्टूडियोज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर आंखों की गुस्ताखियां को लेकर अपडेट शेयर किया है. फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस करते हुए कैप्शन में लिखा, '' इस मानसून में सिर्फ गिरें नहीं, बल्कि प्यार को महसूस करें. वहीं, मूवी 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को लेकर अन्य जानकारी फिलहाल सीक्रेट रखी गई है. वहीं, इस मूवी का डायरेक्शन संतोष सिंह ने किया है और म्यूजिक विशाल मिश्रा ने दिया है.
यह भी पढ़ें- Tu Ya Main Teaser: खतरनाक झील में क्या होगा Shanaya Kapoor और Adarsh Gourav का हाल, कौन कर पाएगा सर्वाइव
फिल्म को लेकर एक्साइटेड हुई शनाया की मां
वहीं, जैसे ही फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस हुई, वैसे ही शनाया कपूर की मां महीप कपूर ने इसको लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की और उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, '' बहुत एक्साइटेड हूं. इंतजार नहीं कर सकती. इस पोस्ट पर खुशी ने भी कमेंट किया और लिखा, '' वूहूहूऊऊ. श्वेता बच्चन ने लिखा, '' मुबारक हो बेबी, तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं.
शनाया ने शेयर की थी फोटो
बता दें कि मार्च में शनाया ने अजरबैजान से फिल्म आंखों की गुस्ताखियां की शूटिंग की एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो में वह विक्रांत मैसी के साथ साइकिल पर नजर आ रही हैं. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, '' फ्रोजन मेमोरी. एक्टिंग डेब्यू से पहले शनाया ने फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है.
यह भी पढ़ें- Shanaya Kapoor हुईं ऊप्स मोमेंट की शिकार, Video में कुछ ऐसा दिखा कि ट्रोल करने लगे लोग
इस फिल्म में भी दिखेंगी शनाया
वहीं, आंखों की गुस्ताखियां के अलावा शनाया के पास कई फिल्में है. वह फिल्म वृषभा में नजर आएंगी, जिसमें मोहनलाल अहम भूमिका में होंगे. यह फिल्म तेलुगु, मलयालम, तमिल, कन्नड़ और हिंदी में भी रिलीज होगी. यह फिल्म 16 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Aankhon Ki Gustaakhiyan
Aankhon Ki Gustaakhiyan: डेब्यू फिल्म में Vikrant Massey संग रोमांस करेंगी Shanaya Kapoor, जानें रिलीज डेट