आमिर खान बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं, जो काम में अपने परफेक्शन के लिए जाने जाते हैं. वो एक समय पर सिर्फ एक प्रोजेक्ट पर काम करते हैं और फिल्म को बेहतर बनाने के लिए अपनी पूरी जान लगा देते हैं. वहीं हाल ही में एक्टर ने अपनी बुरी आदतों को लेकर बात की है. हाल ही में एक इंटरव्यू में, आमिर ने कबूल किया कि उन्हें शराब पीने की आदत थी. एक समय था जब वो रात भर शराब पीते थे.

जी म्यूजिक कंपनी के YouTube चैनल पर एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान और नाना पाटेकर के बीच बातचीत हुई. इस दौरान, आमिर ने बताया कि उन्होंने शराब पीना छोड़ दिया है, लेकिन वे अभी भी पाइप पीते हैं. आमिर ने यह भी स्वीकार किया कि उनमें कई बुरी आदतें हैं. 

जब नाना ने आमिर से उनकी बुरी आदतों के बारे में पूछा, तो इसपर आमिर ने कहा 'मैं पाइप पीता हूं. अब मैंने पीना छोड़ दिया है, लेकिन एक समय था जब मैं शराब पीता था और जब मैं पीता था, तो मैं पूरी रात पीता था. मुझे यह भी पता है कि मैं गलत काम कर रहा हूं, लेकिन मैं खुद को रोक नहीं पाता था.'

ये भी पढ़ें: Aamir Khan ने रिजेक्ट की ये 7 फिल्में, जिससे चमकी शाहरुख-सलमान का करियर

इतनी है आमिर की नेटवर्थ 
बॉलीवुडशादी.कॉम के मुताबिक, साल 2024 में आमिर खान की नेटवर्थ करीब 1862 करोड़ रुपये बताई जा रही है. आमिर खान बॉलीवुड के ऐसे पहले एक्टर हैं, जिनकी फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री की थी. वो बॉलीवुड के महंगे एक्टर्स में से एक हैं. 

ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan से पहले ये स्टार्स भी छोड़ चुके हैं स्मोकिंग, एक तो था चेन स्मोकर

Aamir Khan इन फिल्मों में आएंगे नजर
फिल्मों की बात करें तो आमिर अब सितारे जमीन पर में नजर आएंगे. उनके अलावा इस मूवी में आमिर, दर्शील सफारी और जेनेलिया देशमुख अहम रोल में होंगे. ये 2007 की तारे जमीन पर का सीक्वल है. इसके अलावा वो आमिर सनी देओल स्टारर लाहौर 1947, बेटे जुनैद खान स्टारर एक दिन और साई पल्लवी की फिल्म का भी निर्माण कर रहे हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
aamir khan use to drink all night now quit alcohol smoking bad habits nana patekar talked about struggles
Short Title
1800 करोड़ की नेटवर्थ का मालिक है ये सुपरस्टार, कभी पूरी रात पीता था शराब
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aamir Khan आमिर खान
Caption

Aamir Khan आमिर खान

Date updated
Date published
Home Title

1800 करोड़ की नेटवर्थ का मालिक है ये सुपरस्टार, कभी पूरी रात पीता था शराब, खुद बताई कैसी हो गई थी हालत

Word Count
387
Author Type
Author