Sitaare Zameen Par: आमिर खान (Aamir Khan) बड़े पर्दे पर लंबे वक्त के बाद वापसी करने जा रहे हैं. वह 2007 की सुपरहिट फिल्म तारे जमीन का सीक्वल लेकर आ रहे हैं. उन्होंने बीते साल इसके सीक्वल सितारे जमीन पर' (Sitaare Zameen Par) की अनाउंसमेंट की थी. जिसके बाद से दर्शकों को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार था. वहीं, अब इसका इंतजार खत्म हो गया है. फिल्म का पहला पोस्टर मेकर्स ने रिवील कर दिया है और साथ ही इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. 

दरअसल, 5 अप्रैल को आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर सितारे जमीन पर को लेकर अपडेट शेयर किया है. मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है, जिसमें आमिर खान और उनके साथ 10 नए चेहरे भी नज़र आ रहे हैं. इस दौरान आमिर उन सभी के बीच में बैठे हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, '' प्यार, हंसी और खुशी का जश्न मनाती एक फिल्म. सितारे जमीन पर, सबका अपना अपना नॉर्मल, 20 जून को सिर्फ सिनेमाघरों में.

यह भी पढ़ें- Aamir Khan करेंगे तीसरी बार शादी! गर्लफ्रेंड Gauri Spratt संग मैरिज प्लान पर एक्टर ने किया रिएक्ट

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार

'सितारे ज़मीन पर' के ज़रिए आमिर खान प्रोडक्शंस 10 एक्टर्स को लॉन्च कर रहा है, जिसमें अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर.वहीं, आमिर के साथ फिल्म में जेनेलिया देशमुख भी नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें- इरफान पठान की 9वीं वैवाहिक सालगिरह पर आमिर खान ने बढ़ाई रौनक! पूर्व क्रिकेटर ने कह दी दिल छू लेने वाली बात, देखें Video

फिल्म का निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है, जो इससे पहले 'शुभ मंगल सावधान' जैसी बैरियर तोड़ने वाली हिट फिल्म बना चुके हैं. 'सितारे जमीन पर' आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है, जिसमें आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा, और इसका म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है. इसके निर्माता रवि भगचंदका हैं.फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित प्रोड्यूस कर रहे हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Aamir Khan Sitaare Zameen Par First Poster Out Know When This Film Will Release In Theatres
Short Title
Aamir Khan की 'Sitaare Zameen Par' का फर्स्ट पोस्टर हुआ आउट, इस दिन रिलीज होगी फ
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sitaare Zameen Par.
Caption

Sitaare Zameen Par.

Date updated
Date published
Home Title

Aamir Khan की 'Sitaare Zameen Par' का फर्स्ट पोस्टर हुआ आउट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Word Count
382
Author Type
Author