आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' (Sitaare Zameen Par) खूब चर्चा में है. बीते दिनों इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसका सोशल मीडिया पर काफी बज देखने को मिला है. वहीं इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को लेकर आमिर खान को बायकॉट (#BoycottAamirKhan) करने तक की मांग की जा रही थी. लोगों का आरोप था कि एक्टर ने पहले इस मामले पर चुप्पी साधी हुई थी और जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया तो उन्होंने इस मामले पर पोस्ट शेयर किया. हालांकि ये पोस्ट उनके Aamir Khan productions के इंस्टा पेज पर शेयर किया गया था. वहीं अब इस इंस्टा प्रोफाइल पर लोगों को बड़ा बदलाव देखने को मिला है.
हाल ही में आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस आमिर खान प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया पर अपनी डिस्प्ले पिक्चर बदलकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. प्रोडक्शन हाउस की सोशल मीडिया डीपी कभी आधिकारिक लोगो हुआ करती थी पर बॉयकॉट की मांग के बीच प्रोडक्शन हाउस ने इसे बदलकर नेशनल फ्लैग लगा दिया है. इसने सबका ध्यान खींचा. कई लोगों ने इसे डैमेज कंट्रोल बताया है.
आमिर के प्रोडक्शन हाउस ने अब सोशल मीडिया पर डिस्प्ले पिक्चर में तिरंगे की तस्वीर लगाई है. ये बदलाव इंस्टा पर ही नहीं फेसबुक और एक्स (पूर्व में ट्विटर) सहित सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा गया है.
ये भी पढ़ें: Boycott के लपेटे में आई Aamir Khan की Sitaare Zameen Par, ऑपरेशन सिंदूर है वजह!
दरअसल बात ये है कि बीते दिनों उनके प्रोडक्शन हाउस ने ट्रेलर लॉन्च के दिन 'ऑपरेशन सिंदूर के नायकों' को बधाई देने वाला एक पोस्ट शेयर किया था. इसपर लोगों ने आपत्ति जताई थी. लोगों का कहना है कि अब तक उन्होंने इस घटना के बारे में चुप्पी साध रखी थी और अब फिल्म के प्रमोशन के लिए वो ऐसा कर रहे हैं. इसके बाद ट्विटर पर #BoycottAamirKhan और #BoycottSitaareZameenPar ट्रेंड कर रहा था.
ये भी पढ़ें: इस फिल्म की कॉपी है Aamir Khan की Sitaare Zameen Par! लोगों ने इंटरनेट पर सीन शेयर कर लगाए इल्जाम
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Aamir Khan
Operation Sindoor वाले पोस्ट के चलते पहले हुए बायकॉट, अब Aamir Khan ने यूं किया 'डैमेज कंट्रोल'