डीएनए हिंदी: साल 2022 बॉलीवुड फिल्मों के लिए कुछ खास साबित नहीं हो पा रहा है. इस साल हिट से ज्यादा फिल्में फ्लॉप हो हुई हैं. वहीं इसी महीने की बात करें तो अक्षय कुमार, आमिर खान और तापसी पन्नू जैसे बड़े कलाकारों की फिल्में रिलीज हुईं जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई. सोशल मीडिया पर चल रहा बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड भी फिल्मों पर भारी पड़ रहा है. वहीं इस महीने साउथ की 3 फिल्में रिलीज हुईं और तीनों ने ही कमाई के मामले में की रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.
फैंस को रास नहीं आई आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा
आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) पूरे चार साल बाद बड़े पर्दे पर आई, बावजूद इसके वो थिएटर में जादू नहीं बिखेर पाई. इसी महीने की 11 तारीख को ये फिल्म रिलीज़ हुई थीं पर ये फिल्म लोगों को सिनेमाघरों तक खींचने में पूरी तरह फेल हो गई. 180 करोड़ के बजट में बनी फिल्म इसकी आधी भी कमाई नहीं कर पाई. फिल्म ने अब तक 59.91 करोड़ की कमाई की है.
इस फिल्म को काफी विवादों का भी सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इस बायकॉट करने की मांग शुरू कर दी थी जो आज कर जारी है. वहीं लोग आमिर ख़ान के कुछ पुराने 'विवादित' बयानों को दोबारा से शेयर कर रहे थे जिसका खामियाजा फिल्म की कमाई को भुगतना पड़ा.
अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन' हुई फ्लॉप
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लिए साल 2022 काफी खराब जा रहा है. उनकी एक के बाद एक बड़ी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं. इसी महीने की 11 तारीख को उनकी फिल्म रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) भी रिलीज हुई थी जो कोई भी कमाल नहीं दिखा सकी.
115 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अबतक 44.77 करोड़ का ही करोबार किया है. अक्षय साल में 2 से 3 फ़िल्में लाते हैं लेकिन उनकी पिछली दोनों फ़िल्में 'बच्चन पांडेय' और 'सम्राट पृथ्वीराज' भी नहीं चली थीं.
ये भी पढ़ें: Laal Singh Chaddha-Raksha Bandhan को पड़े 50 करोड़ के लाले, सिनेमाघरों में बढ़ी इस फिल्म की मांग
तापसी पन्नू को ले डूबा उनका बड़बोलापन!
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म दोबारा (Dobaaraa) को क्रिटिक्स से तो पॉजिटिव रिस्पांस मिला था पर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का जादू नहीं चल सका. फिल्म ने 19 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 72 लाख का ही कारोबार किया था.
दिन-ब-दिन फिल्म का हाल और भी खराब होता जा रहा है. इसी के साथ ये फिल्म भी फ्लॉप के कगार पर पहुंच गई है. 30 करोड़ के बजट में बनी 'दोबारा' का अपनी लागत निकाल पाना भी मुश्किल लग रहा है.
ये भी पढ़ें: Laal Singh Chaddha को पछाड़ रही है ये South Film, हाउसफुल हुए कई शोज
साउथ की इन फिल्मों का रहा दबदबा
5 अगस्त को सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्मों बिंबिसार (Bimbisara) और सीत रमम (Sita Ramam) ने दस्तक दी थी. 40 करोड़ के बजट से बनी फिल्म बिंबिसार ने करीब 63 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं 30 करोड़ के बजट से बनी फिल्म सीता रमम ने करीब 71 करोड़ की कमाई की है.
इसके अलावा निखिल सिद्धार्थ और अनुपमा परमेश्वरन स्टार तेलुगू फिल्म Karthikeya 2 ने भी इसी महीने सिनेमाघरों में दस्तक दी. इस फिल्म ने तो आमिर खान और अक्षय कुमार को भी धूल चटा दी है. फिल्म महज 15 करोड़ के बजट में बनी है पर इसने अब तक करीब 85 करोड़ की कमाई कर ली है. जो अब भी जारी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Akshay Kumar से लेकर Taapsee Pannu तक, इस महीने गर्दिश में रहे इन सेलेब्स के सितारे