आमिर खान (Aamir Khan) अपनी फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. आमिर ने 2 शादियां की हैं पर उनका दोनों से तलाक हो गया है. काफी समय से एक्टर सिंगल हैं और हर कोई उसने तीसरी शादी के बारे में पूछते रहते थे. इसी बीच खबर आई है कि आमिर खान (Aamir Khan found love third time) को फिर से प्यार मिल गया है. खबरों की मानें तो बेंगलुरु की एक मिस्ट्री लड़की को डेट कर रहे हैं.

दरअसल ऐसी खबरें आईं कि आमिर खान की लाइफ में नए प्यार की एंट्री हो गई है. कहा जा रहा है कि वो बेंगलुरु की एक मिस्ट्री लड़की को डेट कर रहे हैं. फिल्मफेयर की मानें तो आमिर ने अपने नए प्यार को परिवार से भी मिलवाया है और मुलाकात अच्छी रही है. रिपोर्टों के अनुसार, आमिर बेंगलुरु की लड़की के लिए काफी गंभीर हैं और इसे आगे बढ़ने का फैसला किया है.

एक्टर के एक करीबी सूत्र ने पोर्टल को बताया कि आमिर की पार्टनर बैंगलोर से हैं. सूत्र ने कहा 'हमें उनकी निजता का सम्मान करना चाहिए और पर्सनल डिटेल रिवील नहीं करना चाहिए. लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि आमिर ने हाल ही में उस महिला को अपने पूरे परिवार से मिलवाया है. मुलाकात बहुत अच्छी रही.'

ये भी पढ़ें: Ghajini 2 पर लग गई मुहर, खुद Aamir Khan और Allu Arvind ने कर दे दिया बड़ा हिंट!

पहले Reena और फिर Kiran से कर चुके हैं शादी
1986 में आमिर ने रीना दत्ता से शादी की थी. उनकी शादी 16 साल चली. उनके दो बच्चे आयरा और जुनैद हैं. रीना के बाद आमिर ने किरण राव से शादी की थी और उनका एक बेटा आजाद है. फिर आमिर और किरण भी अलग हो गए.

ये भी पढ़ें: इस दिवंगत एक्ट्रेस के जबरा फैन हैं Aamir Khan, आज तक होता है इस बात का मलाल

तीसरी शादी पर आमिर ने कही थी ये बात
आमिर रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में गए थे जहां पर एक्ट्रेस ने उनसे दोबारा शादी करने के बारे में पूछा था. तब एक्टर ने कहा 'मैं अब 59 साल का हो गया हूं. मुझे नहीं लगता अब मैं दोबारा शादी कर पाऊंगा. मुश्किल लग रहा है. मेरी जिंदगी में इस वक्त बहुत सारे रिश्ते हैं. मैं फिर से अपनी फैमिली से जुड़ गया हूं.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
aamir khan found love third time after Reena Dutta filmmaker Kiran Rao dating mystery girl from Bengaluru introduced to family
Short Title
फिर प्यार में पड़े Aamir Khan, मिस्ट्री गर्ल को परिवार से मिलवाया? क्या है पूरा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aamir Khan आमिर खान
Caption

Aamir Khan आमिर खान

Date updated
Date published
Home Title

फिर प्यार में पड़े Aamir Khan, मिस्ट्री गर्ल को परिवार से मिलवाया? क्या है पूरा माजरा 

Word Count
417
Author Type
Author