आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सितारे जमीन पर' (Sitaare Zameen Par Trailer) इन दिनों काफी चर्चा में है. हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. एक तरफ जहां इसने फैंस का दिल जीता तो वहीं ये ट्रोल्स के हत्थे चढ़ गया. लोगों ने आमिर खान (Aamir khan film) की फिल्म पर कॉपी होने का आरोप लगाया है. इसके हॉलीवुड मूवी से कॉपी बताया जा रहा है. वहीं अब ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को लेकर आमिर खान को बायकॉट (#BoycottAamirKhan) करने तक की मांग की जा रही है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर का ट्रेलर मंगलवार शाम को लॉन्च किया गया था. यह फिल्म आमिर खान की तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी है. उन्होंने इस फिल्म का निर्माण किया है. हालांकि, अब एक्टर विवाद में फंस गए हैं. हाल ही में उनके प्रोडक्शन हाउस ने ट्रेलर लॉन्च के दिन 'ऑपरेशन सिंदूर के नायकों' को बधाई देने वाला एक पोस्ट शेयर किया.
इंटरनेट पर कई लोगों ने इसपर आपत्ति जताई. लोगों का कहना है कि अब तक उन्होंने इस घटना के बारे में चुप्पी साध रखी थी और अब फिल्म के प्रमोशन के लिए वो ऐसा कर रहे हैं.
यहां देखें कुछ ट्वीट:
He hates India . He felt unsafe in India .
— Vikram Pratap Singh (@VIKRAMPRATAPSIN) May 14, 2025
No one post after 26 Hindus massacred.
Not one post Supporting Indian Army in War.#BoycottAamirKhan #BoycottBollywood
Never go & waste your money on Anti Indians who still love Pakistan . pic.twitter.com/MiQGZz6m47
Don't forget PK movie where aamir disrespected Hindu Gods, a number of times but was just symbolic with other religions. #BoycottAamirKhan and people of this country gave him tons of money in return.
— ASHWIN GIGS (@Gigs_ash) May 15, 2025
ऐसे तमाम #BoycottAamirKhan वाले ट्वीट वायरल हो रहे हैं. लोग जमकर एक्टर को कोस रहे हैं और यहां तक कि फिल्म ना देखने की बात कर रहे हैं. लोगों ने नाराजगी जताई है कि अब तक एक्टर ने भारतीय सेना या ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कुछ क्यों नहीं बोला है. यही नहीं #BoycottSitaareZameenPar भी काफी ट्रेंड कर रहा है.
ये भी पढ़ें: इस फिल्म की कॉपी है Aamir Khan की Sitaare Zameen Par! लोगों ने इंटरनेट पर सीन शेयर कर लगाए इल्जाम
इस फिल्म की कॉपी है Sitaare Zameen Par
सितारे जमीन पर एक स्पोर्ट्स कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म को जेवियर फेसर की 2018 की स्पैनिश मूवी 'कैंपियोन्स' का रीमेक बताया जा रहा है. इंटरनेट पर दोनों मूवीज के ट्रेलर की तुलना की जा रही है और उसमें समानताएं साफ देखी जा सकती हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Aamir Khan film Sitaare Zameen Par
Boycott के लपेटे में आई Aamir Khan की Sitaare Zameen Par, ऑपरेशन सिंदूर है वजह!