डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों फिल्ममेकिंग के काम में बिजी हैं. हाल ही में उनकी नई फिल्म आने वाली है, जिसे आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है और उनकी एक्स वाइफ (Aamir Khan Ex Wife) किरण राव (Kiran Rao) ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म की रिलीज की तैयारी में जुटी किरण ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में पर्सनल लाइफ को लेकर भी बात की है. उन्होंने बताया है कि आमिर खान से तलाक के बाद उनके रिश्ते कैसे हैं और एक्स हसबैंड के साथ काम करना किस तरह का अनुभव रहा. उन्होंने अपने इस इंटरव्यू में तलाक के बाद बच्चे की परवरिश को लेकर भी बात की है.

किरण राव अपने एक्स पति आमिर खान के साथ फिल्म 'लापता लेडीज' कर चुकी हैं. हाल ही में इस फिल्म के बारे में उन्होंने फिल्म कंपैनियन से बात की है. किरण ने इस दौरान बताया कि इस फिल्म के जरिए वो शादीशुदा महिलाओं को समझाना चाहती हैं कि वो शादी में रहकर भी अपनी आजादी कैसे तलाश सकती हैं. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में उन्होंने समाज के कई मुद्दों को उठाया है. उन्होंने कहा कि 'मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे मेरे किसी भी रिश्ते से मुझे किसी तरह का ट्रॉमा नहीं मिला है. मेरी जिंदगी में लंबे रिश्ते रहे हैं और आगे भी रहेंगे'.

ये भी पढ़ें- Aamir Khan के घर बजेगी शहनाई, बेटी ने शादी पर लिया बड़ा फैसला, जानें ग्रैंड पार्टी से जुड़ी सारी डिटेल

किरण ने अपने इस इंटरव्यू में तलाक के बाद आमिर खान के साथ रिश्तों पर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि 'आमिर खान मेरे लिए सपोर्ट सिस्टम हैं. ये फिल्म उनके बिना नहीं बनती क्योंकि स्क्रिप्ट उनके पास आई थी और उन्होंने मुझे इसके निर्देशन का ऑफर दिया था'. किरण ने कहा कि आमिर के साथ उनका रिश्ता बहुत अच्छा है और दोनों तलाक के बाद भी एक- दूसरे के अच्छे दोस्त बने हुए हैं. किरण ने बताया कि दोनों मिलकर अपने बेटे आजाद की परवरिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- आमिर खान के बेटे के हाथ लगी दूसरी फिल्म, इस साउथ एक्ट्रेस के साथ आएंगे नजर

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Aamir Khan ex wife Kiran Rao open up about relationship after divorce says he is my support system
Short Title
Aamir Khan से तलाक पर Ex वाइफ ने तोड़ी चुप्पी, बताया कैसा है रिश्ता
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aamir Khan, Kiran Rao
Caption

Aamir Khan, Kiran Rao: आमिर खान, किरण राव

Date updated
Date published
Home Title

Aamir Khan की Ex वाइफ ने तलाक पर पहली बार की बात, बताया अलग होने के बाद कैसा है रिश्ता

Word Count
378