डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के गलियारों में कुछ सेलेब्स अपनी शादी की तैयारी कर रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा चर्चाएं परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का शादी को लेकर हैं. इस बीच खबरें आरही हैं कि आमिर खान (Aamir Khan) के घर में भी जल्द ही शहनाई बजने वाली है. एक्टर की बेटी आइरा खान (Ira Khan) शादी करने जा रही हैं. उन्होंने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) के साथ कुछ समय पहले ही सगाई की थी. इस इंटीमेट इंगेजमेंट सेरेमनी की फोटोज खूब वायरल हुई थीं. वहीं, अब आइरा और नुपुर सात फेरे (Ira Khan Wedding) लेने की तैयारी कर रहे हैं.

आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी आइरा खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर खुलकर बात करती हैं. उन्होंने नुपुर को डेट करने की बात भी फॉलोवर्स से नहीं छुपाई थी. दोनों ने लंबी डेटिंग के बाद पिछले साल नवंबर में एक- दूसरे को अंगूठी पहना दी थी. इसके बाद अब सात फेरे लेने का वक्त भी गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक आइरा खान अपने मंगेतर के साथ मिलकर शादी की तैयारी कर रही हैं और गेस्ट लिस्ट से लेकर तारीख और शादी की जगह भी फाइनल हो गई है.

ये भी पढ़ें- Ira Khan Engaged: Aamir Khan की बेटी को बॉयफ्रेंड ने शादी के लिए किया प्रपोज, देखें वीडियो

बताया जा रहा है कि आइरा और नुपुर को ज्यादा तामझाम पसंद नहीं है और दोनों ने कोर्ट मैरिज करने का फैसला किया है. दोनों 3 जनवरी 2024 में कोर्ट में जाकर शादी कर लेगें. हालांकि, इसके बाद आइरा और नुपुर, फैमिली और फ्रेंड्स के साथ मिलकर शाही जश्न मनाएंगे. दोनों राजस्थान के उदयपुर में पार्टी देने वाले हैं, जिसमें रॉयल इंतजाम किए जाएंगे. इस पार्टी के लिए गेस्ट लिस्ट भी तैयार है जिसमें करीबी लोग ही शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Aamir Khan ने बेटी आइरा खान के लिए किया ये खास काम, फैंस बोले- इसलिए हैं मिस्टर परफेक्शनिस्ट

बता दें कि आमिर खान के दामाद बेहद सिंपल हैं. वो एक फिटनेस ट्रेनर हैं और आइरा से जिम में ही मिले थे. दोनों पहले अच्छे दोस्त थे और एक- दूसरे के परिवारों को भी अच्छी तरह जानते थे. इसके बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और अब दोनों ने पति- पत्नी बनने जा रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Aamir Khan daughter Ira wedding date final marriage with Nupur Shikhare on 3 january 2024 in Rajasthan Udaipur
Short Title
Aamir Khan के घर बजेगी शहनाई, बेटी ने शादी पर लिया बड़ा फैसला
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aamir Khan Daughter Ira Khan Wedding
Caption

Aamir Khan Daughter Ira Khan Wedding: आमिर खान की बेटी आइरा खान की शादी

Date updated
Date published
Home Title

Aamir Khan के घर बजेगी शहनाई, बेटी ने शादी पर लिया बड़ा फैसला, जानें ग्रैंड पार्टी से जुड़ी सारी डिटेल

Word Count
406