डीएनए हिंदी: Ira Khan Engaged: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी (Aamir Khan Daughter) आइरा खान (Ira Khan) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वो अपने फॉलोवर्स के बीच चर्चा में बनी रहने के लिए आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती दिखाई दे जाती हैं. आइरा अपने सोशल आकाउंट पर बॉयफ्रेंड नुपुर शिकरे (Nupur Shikhare) के साथ भी जमकर फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं. वहीं, हाल ही में आइरा ने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए अपनी सगाई का ऐलान कर दिया है. आइरा ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उनके बॉयफ्रेंड नुपुर शिकरे, आइरा को बेहद फिल्मी स्टाइल प्रपोज (Nupur Shikhare Proposed Ira Khan) करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो पर दोनों को ताबड़तोड़ बधाइयां मिल रही हैं.
Nupur Shikhare Proposed Ira Khan
आइरा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि नुपुर आइरा अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक साइकलिंग इवेंट पर गई हैं. इस इवेंट पर नुपुर कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुए थे और आइरा उन्हें चियर करने पहुंची थीं. इस दौरान नुपुर अचानक आइरा के पास आते हैं और उन्हें Kiss तरहे हैं. फिर एक गुलाब निकाल कर अपने घुटनों पर बैठकर आइरा को प्रपोज कर देते हैं.
ये भी पढ़ें- Aamir Khan ने बेटी आइरा खान के लिए किया ये खास काम, फैंस बोले- इसलिए हैं मिस्टर परफेक्शनिस्ट
Will You Marry Me?
नुपुर घुटनों पर बैठकर आइरा से पूछते हैं कि 'क्या तुम मुझसे शादी करोगी?'... ये सुनते ही आइरा चौंक जाती हैं और फौरन हां कर देती हैं. इसके बाद दोनों फिर से Kiss करते हैं और ये क्यूट प्रपोजल देखकर आस-पास के लोग सीटियों और तालियों के जरिए इस कपल को चियर करते दिखाई देते हैं.
ये भी पढ़ें- बिकिनी फोटोज पर आमिर खान की बेटी Ira Khan को 'बेशर्म' कहने लगे ट्रोल, इस सेलेब्रिटी से मिला सपोर्ट
आइरा ने अपना ये वीडियो शेयर करते हुए दिलचस्प कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा- 'Popeye ने कहा- उसने हां कह दिया. आइरा ने कहा- हेहे मैंने हां कर दी'. इस वीडियो पर आइरा के फॉलोवर्स के साथ कई सेलेब्रिटीज भी उन्हें बधाई देते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, अब फैंस को आमिर खान के रिएक्शन का इंतजार है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ira Khan Engaged: Aamir Khan की बेटी को बॉयफ्रेंड ने शादी के लिए किया प्रपोज, VIDEO