हिंदी सिनेमा के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) जल्द 60 साल के होने वाले हैं. इसी महीने की 14 तारीख को वो अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं. ऐसे में इस खास मौके पर भारतीय सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए एक खास फिल्म फेस्टिवल शुरू किया जाएगा जिसमें उनकी कई हिट फिल्मों को आप फिर से थिएटर्स में देख पाएंगे. इस फिल्म फेस्टिवल का नाम आमिर खान: सिनेमा का जादूगर (Aamir Khan: Cinema Ka Jadugar) है.
आमिर खान ने 1973 में फिल्म यादों की बारात में बौतर चाइल्ड एक्टर अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी. हीरो के तौर पर उनकी पहली फिल्म 1988 में आई 'कयामत से कयामत तक' थी जिसमें वो एक्ट्रेस जूही चावला के साथ नजर आए थे. इस फिल्म में आमिर ने एक्टिंग में तो जी- जान लगाई ही थी लेकिन इसे हिट बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा. इन 37 सालों में आमिर खान ने कई हिट फिल्में दी हैं जिन्हें आप फिर से थिएटर्स में देख पाएंगे.
जी हां, 14 मार्च को स्टार आमिर खान के 60वें जन्मदिन के मौके पर पीवीआर आईनॉक्स ने आमिर खान: सिनेमा का जादूगर नाम का एक खास फिल्म फेस्टिवल शुरू करने की घोषणा की, जो भारतीय सिनेमा में एक्टर के योगदान को याद करता है. फिल्म फेस्टिवल का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है जिसमें उनकी कुछ सबसे मशहूर फिल्मों की झलक देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें: Aamir Khan: कभी सड़कों पर घूम घूम कर चिपकाते थे फिल्म पोस्टर, जानें कैसे बने सुपरस्टार
फिर से रिलीज होंगी ये 22 फिल्में
फेस्टिवल में आमिर खान की कई फिल्में दोबारा रिलीज हो रही हैं. इसमें दंगल, 3 इडियट्स, लगान, हम हैं राही प्यार के, राजा हिंदुस्तानी, गजनी, अकेले हम अकेले तुम, अंदाज़ अपना अपना, तारे जमीन पर, सरफ़रोश, जो जीता वही सिकंदर, तलाश, फना, दिल चाहता है, दिल, पीके, धूम 3, रंग दे बसंती, गुलाम, सीक्रेट सुपरस्टार, कयामत से कयामत तक और लाल सिंह चड्ढा.
ये भी पढ़ें: Aamir Khan: पिता को याद कर भावुक हुए आमिर खान, याद आए कर्ज में डूबे पुराने दिन
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Aamir Khan Cinema Ka Jadugar
13 दिन चलेगा 'Aamir Khan: Cinema Ka Jadugar' की फिल्मों का जादू, ये हिट फिल्में फिर से होंगी रिलीज