Happy Birthday Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान (Aamir Khan) आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. वो लगभग 3 दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय और सफल एक्टर्स में से एक माने जाते हैं. बेहतरीन एक्टर होने के अलावा आमिर एक शानदार डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर भी हैं. कहा जाता है कि एक समय पर आमिर सिर्फ एक प्रोजेक्ट पर काम करते हैं और फिल्म को बेहतर बनाने के लिए अपनी पूरी जान लगा देते हैं. ऐसे में अभिनेता के खास मौके पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी खास बातें.
आमिर खान बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं, जो काम में अपने परफेक्शन के लिए जाने जाते हैं. साल 1988 में जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में रखा था, तब अपने चॉकलेट बॉय लुक और मोहक मुस्कान के साथ इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. उन्होंने अपनी पहली फिल्म कयामत से कयामत तक से ही लोगों को दीवाना बना लिया था. एक्टर ने इसके बाद अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं.
करोड़ों की दौलत के हैं मालिक
बॉलीवुडशादी.कॉम के मुताबिक, साल 2024 में आमिर खान की नेटवर्थ करीब 1862 करोड़ रुपये बताई जा रही है. आमिर खान बॉलीवुड के ऐसे पहले एक्टर हैं, जिनकी फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री की थी. उस फिल्म का नाम गजनी है. इस समय आमिर बॉलीवुड के महंगे एक्टर्स में से एक हैं.
कभी झेली थी गरीबी
आमिर ने खुद खुलासा किया था कि एक समय था जब उनका परिवार आर्थिक रूप से समस्याएं झेल रहा था. आमिर खान ने पुराने दिनों को याद कर कहा कि कि जब वो 10 साल के थे, तब परिवार को काफी मुश्किल दिनों से गुजरना पड़ा था. उनके पिता ने एक फिल्म के लिए ब्याज पर कर्ज लिया था, जो करीब आठ साल तक नहीं बन पाई थी. इस किस्से को याद कर आमिर भावुक हो गए थे और उनके आंसू छलक पड़े थे.
इन फिल्मों में आएंगे नजर
आखिरी बार 2022 में आमिर खान को फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था. हालांकि ये फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई. आमिर अब सितारे जमीन पर में नजर आएंगे. उनके अलावा इस मूवी में आमिर, दर्शील सफारी और जेनेलिया देशमुख अहम रोल में होंगे. ये 2007 की तारे जमीन पर का सीक्वल है. इसके अलावा वो आमिर सनी देओल स्टारर लाहौर 1947, बेटे जुनैद खान स्टारर एक दिन और साई पल्लवी की फिल्म का भी निर्माण कर रहे हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Happy Birthday Aamir Khan
कभी अब्बा के पास नहीं थे स्कूल की फीस भरने तक के पैसे, आज आमिर के पास है 1800 करोड़ की दौलत