Happy Birthday Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान (Aamir Khan) आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. वो लगभग 3 दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय और सफल एक्टर्स में से एक माने जाते हैं. बेहतरीन एक्टर होने के अलावा आमिर एक शानदार डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर भी हैं. कहा जाता है कि एक समय पर आमिर सिर्फ एक प्रोजेक्ट पर काम करते हैं और फिल्म को बेहतर बनाने के लिए अपनी पूरी जान लगा देते हैं. ऐसे में अभिनेता के खास मौके पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी खास बातें. 

आमिर खान बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं, जो काम में अपने परफेक्शन के लिए जाने जाते हैं. साल 1988 में जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में रखा था, तब अपने चॉकलेट बॉय लुक और मोहक मुस्कान के साथ इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. उन्होंने अपनी पहली फिल्म कयामत से कयामत तक से ही लोगों को दीवाना बना लिया था. एक्टर ने इसके बाद अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. 

करोड़ों की दौलत के हैं मालिक

बॉलीवुडशादी.कॉम के मुताबिक, साल 2024 में आमिर खान की नेटवर्थ करीब 1862 करोड़ रुपये बताई जा रही है. आमिर खान बॉलीवुड के ऐसे पहले एक्टर हैं, जिनकी फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री की थी. उस फिल्म का नाम गजनी है. इस समय आमिर बॉलीवुड के महंगे एक्टर्स में से एक हैं. 

ये भी पढ़ें: 'पता नहीं लगने दिया मैंने...,' बर्थडे से पहले Aamir Khan ने दिया तगड़ा सरप्राइज, नई गर्लफ्रेंड Gauri से मीडिया को मिलवाया

कभी झेली थी गरीबी

आमिर ने खुद खुलासा किया था कि एक समय था जब उनका परिवार आर्थिक रूप से समस्याएं झेल रहा था. आमिर खान ने पुराने दिनों को याद कर कहा कि कि जब वो 10 साल के थे, तब परिवार को काफी मुश्किल दिनों से गुजरना पड़ा था. उनके पिता ने एक फिल्म के लिए ब्याज पर कर्ज लिया था, जो करीब आठ साल तक नहीं बन पाई थी. इस किस्से को याद कर आमिर भावुक हो गए थे और उनके आंसू छलक पड़े थे. 

ये भी पढ़ें: Aamir Khan Birthday: आमिर खान के घर पहुंचे सलमान खान-शाहरुख खान, कैमरे में कैद हुई छवि, 60वें बर्थडे से पहले प्री-सेलिब्रेशन 

इन फिल्मों में आएंगे नजर 

आखिरी बार 2022 में आमिर खान को फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था. हालांकि ये फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई. आमिर अब सितारे जमीन पर में नजर आएंगे. उनके अलावा इस मूवी में आमिर, दर्शील सफारी और जेनेलिया देशमुख अहम रोल में होंगे. ये 2007 की तारे जमीन पर का सीक्वल है. इसके अलावा वो आमिर सनी देओल स्टारर लाहौर 1947, बेटे जुनैद खान स्टारर एक दिन और साई पल्लवी की फिल्म का भी निर्माण कर रहे हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
aamir khan birthday special 60 years age know net worth lifestyle two marriages divorces new girlfriend gauri actor income upcoming films
Short Title
Aamir Khan Birthday: कभी अब्बा के पास नहीं थे स्कूल की फीस भरने तक के पैसे
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Happy Birthday Aamir Khan
Caption

Happy Birthday Aamir Khan

Date updated
Date published
Home Title

कभी अब्बा के पास नहीं थे स्कूल की फीस भरने तक के पैसे, आज आमिर के पास है 1800 करोड़ की दौलत

Word Count
489
Author Type
Author