कपूर खानदान में फिर से शहनाई बजी है. महान एक्टर और फिल्ममेकर राज कपूर की बेटी रीमा जैन के बेटे आदर जैन और आलेखा आडवाणी (Aadar Jain Alekha Advani wedding) की शादी हो गई है. 21 फरवरी को कपल ने मुंबई में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए. इस दौरान पूरा कपूर खान तो था ही, साथ ही रेखा, आलिया भट्ट, गौरी खान, सुहाना खान, अनन्या पांडे सहित कई सितारे भी मौजूद रहे. सभी महमान एक से बढ़ एक लुक में नजर आए.
आदर जैन ने अलेखा आडवाणी के साथ शुक्रवार की रात धूमधाम से शादी रचाई है जिसकी तमाम तस्वीरें सामने आई हैं. परिवार से लेकर कई फिल्मी सितारे भी कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे थे. इस लिस्ट में रेखा, अनिल टीना अंबानी, आकाश अंबानी श्लोका अंबानी, नीतू कपूर, आलिया रणवीर, करीना-सैफ, करिश्मा कपूर, गौरी खान और सुहाना शामिल थे. पपराजी पेज विरल भयानी ने कई वीडियो शेयर की हैं.
ये भी पढ़ें: Kareena-Karisma से लेकर Alia-Ranbir तक, आदर जैन की मेहंदी में सज-धजकर पहुंचे सितारे
करीना कपूर ने रेड कलर की साड़ी पहनी थी जिसमें वो हमेशा की तरह काफी खूबसूरत लग रही थीं. खासकर उनके सिंदूर ने सभी का ध्यान खींचा है.
ये भी पढ़ें: '4 साल तक Timepass किया', Tara Sutaria के एक्स बॉयफ्रेंड आदर जैन ने सरेआम कही ऐसी बात, लोगों ने लगा दी क्लास
कपल ने भी पपराजी को खूब पोज दिए. वो एक दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं. आदर जैन पहले तारा सुतारिया को डेट कर रहे थे पर चार साल साथ रहने के बाद उनका ब्रेकअप हो गया. आदर ने पहले ईसाई धर्म से शादी की थी फिर अब जैन धर्म के रीति-रिवाज के हिसाब से उन्होंने फेरे लिए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Aadar Jain Alekha Advani wedding
Aadar Alekha की शादी में चमका कपूर खानदान, Alia Kareena-करिश्मा के लुक ने किया इंप्रेस