70वां नेशनल फिल्म अवॉर्ड(70th National Film Awards) 8 अक्टूबर 2024 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में होने वाला है. इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इंडियन सिनेमा के कलाकारों को उनके काम के लिए सम्मानित करेंगी. इस अवॉर्ड शो में देश के सभी क्षेत्रों और भाषाओं में 2022 की बेस्ट फिल्मों को सम्मान दिया जाएगा. वहीं, इस कार्यक्रम को कब और कहां देख सकेंगे, चलिए जानते हैं इस बारे में.
हर साल फेमस फिल्म निर्माता और फिल्मी हस्तियों का एक जूरी पैनल अवॉर्ड्स की घोषणा करता है. इस साल नीला माधब पांडा (अध्यक्ष, गैर फीचर फिल्म्स जूरी), गंगाधर मुदलियार (सिनेमा जूरी पर बेस्ट लेखन) और राहुल रवैल (अध्यक्ष, फीचर फिल्म्स जूरी) ने संयुक्त सचिव(फिल्म्स) वृंदा देसाई की मौजूदगी में पुरस्कारों की घोषणा की. कन्नड़ एक्टर ऋषभ शेट्टी, हिंदी फिल्म मेकर सूरज बड़जात्या और तमिल एक्ट्रेस नित्या मेनन समेत अन्य ने इस साल बड़ी जीत हासिल की है.
यह भी पढ़ें- National Film Awards 2024 में Rishab Shetty ने मारी बाजी, Kantara के लिए मिला ये अवॉर्ड
जानें कब और कहां देख सकेंगे नेशनल फिल्म अवॉर्ड समारोह
यह अवॉर्ड समारोह मंगलवार दोपहर 3 बजे से डीडी नेशनल पर लाइव होगा. विनर और अन्य सम्मानित व्यक्तियों की उपस्थिति में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सभी को अवॉर्ड देंगी. कोई भी पूरा शो डीडी नेशनल के यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं, जहां पर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा. यह आज शाम 4 बजे से शुरू होने वाला है.
यह भी पढ़ें- सबसे ज्यादा National Film Awards जीत चुकी हैं ये 6 फिल्में
यहां है विनर लिस्ट
कन्नड़ फिल्म कांतारा को बेस्ट फिल्म अवॉर्ड मिला है. मलयालम फिल्म आट्टम ने बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड जीता है. आयना बेस्ट नॉन फीचर फिल्म और हरियाणवी फिल्म फौजा ने बेस्ट डेब्यू फिल्म का अवॉर्ड जीता है. बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड मर्मर्स ऑफ द जंगल को गया है. दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को इस साल दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.
गुजराती फिल्म कच्छ एक्सप्रेस को नेशनल, सोशल और एनवायर्नमेंटल वैल्यू को बढ़ावा देने के लिए बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला है. अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट को AVGC में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया है. ऊंचाई के लिए सूरज बड़जात्या को बेस्ट डायरेक्टर के तौर पर अवॉर्ड दिया जाएगा. नित्या मेनन को थिरुचित्राम्बालम, मानसी पारेख को कच्छ एक्सप्रेस और ऋषभ शेट्टी को कांतारा के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलेगा. नीना गुप्ता को ऊंचाई और पवन राज को फौजा के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिलेगा.एआर रहमान को पोन्नियिन सेलवन भाग 1 के लिए बेस्ट म्यूजिक का पुरस्कार मिला, और प्रथम को ब्रह्मास्त्र भाग 1 के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला. अरिजीत सिंह, बॉम्बे जयश्री ने भी प्लेबैक सिंगर की कैटेगरी में अवॉर्ड जीता.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
जानें कब और कहां फ्री में देख सकेंगे 70th National Film Awards, यहां है पूरी डिटेल्स